शाहिद अफरीदी ने फिर उगली आग, POK को लेकर दिया विवादित बयान

अफरीदी की टिप्पणी के लिए उनकी सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर तीखी आलोचना की गई है. उनकी टिप्पणी कश्मीर पर पाकिस्तान की आधिकारिक नीति से अलग है.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को ‘आजाद’ कर देना चाहिए और उनके मुल्क को यह क्षेत्र नहीं चाहिए, क्योंकि वह अपने ही चार प्रांतों को नहीं संभाल पा रहा है. लंदन में छात्रों को संबोधित करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अफरीदी कहते सुने जा सकते हैं कि पाकिस्तान की कश्मीर में दिलचस्पी नहीं है और उनका मुल्क इसे भारत को देने के खिलाफ है, इसलिए क्षेत्र को आजादी दे दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कहता हूं कि पाकिस्तान कश्मीर नहीं चाहता है. इसे भारत को भी मत दो। कश्मीर को आजाद कर दो. कम से कम इंसानियत तो बची रहेगी. लोगों को मरने नहीं दें.’’

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए. यह अपने चार प्रांतों को ही नहीं संभाल पा रहा है. सबसे बड़ी चीज है इंसानियत. लोग वहां पर मर रहे हैं जो दुखद है. किसी भी समुदाय में किसी की भी मौत होती है तो वह दुखद है.’’

यह भी पढ़े: PAK सरकार को आफरीदी की नसीहत- पहले अपना घर संभालो, फिर करो कश्मीर की चिंता

अफरीदी की टिप्पणी के लिए उनकी सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर तीखी आलोचना की गई है. उनकी टिप्पणी कश्मीर पर पाकिस्तान की आधिकारिक नीति से अलग है. बाद में क्रिकेटर ने सफाई दी कि उनकी टिप्पणी को संदर्भ से परे पेश किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय मीडिया मेरी टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश कर रहा है. मैं अपने देश को लेकर भावुक हूं और कश्मीरियों के संघर्षों को बहुत महत्व देता हूं. इंसानियत बची रहनी चाहिए और उन्हें उनका हक मिलना चाहिए.’’

Share Now

\