श्रीलंका (Sri Lanka) से इस समय सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी कोलंबो सहित देश के कई अन्य हिस्सों में रविवार को लगातार धमाके हुए. धमाके तब हुए, जब पूरी दुनिया ईस्टर संडे मना रही थी. मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित करीब 6 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. बताया जा रहा है कि 3 चर्च और होटल के अंदर धमाके हुए हैं. विस्फोट राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में सेंट एंथोनी चर्च के पास किया गया और दूसरा विस्फोट कटुवापिटिया, कटाना में हुआ.
श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तक 156 लोगों के मरने और 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. राजधानी के शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी विस्फोट होने की जानकारी मिली है. श्रीलंका में टि्वटर पर विस्फोट के बाद की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Multiple explosions in Colombo and other parts of Sri Lanka, reports Sri Lankan media. More details awaited pic.twitter.com/WunBhnt5EA
— ANI (@ANI) April 21, 2019
2 EXPLOSION IN COLOMBO CHURCH #Srilanka #colombo pic.twitter.com/LOLJVlcBko
— Universal KING 😎 (@UniversalKing23) April 21, 2019
श्रीलंका मीडिया के अनुसार अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि धमाके में जानमाल का कितना नुकसान हुआ है. घायलों की संख्या बढती जा रही है. जिन चर्चों को निशाना बनाया गया है, उनमें एक राजधानी के उत्तरी हिस्से में है और दूसरा कोलंबो के बाहर नेगोम्बो कस्बे में बताया जा रहा है. मौके पर राहत कार्य शुरू हो गया है.