Coronavirus Update: कोरोना वायरस से मरीज की मौत के बाद फिजी के अस्पताल को सुरक्षाकर्मियों ने अपने नियंत्रण में लिया
कोरोनावायरस से मौत के आंकड़े 800 से पार, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

फिजी, 6 मई : स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से मरे मरीज के संपर्क में आये व्यक्ति का पता चलने तक 400 मरीजों, डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मियों को अस्पताल परिसर के भीतर पृथक-वास में रखा गया है.

लाउटोका हॉस्पिटल में 53 वर्षीय एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है. फिजी में संक्रमण से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इस बार की लहर में महामारी के तेजी से फैलने खासकर अस्पताल के दो डॉक्टरों के संक्रमित पाये जाने को लेकर देश के नेता चिंतित हैं. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update in Canada: कनाडा के कोविड 19 मामले 1.25 मिलियन के पार

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल को बंद कर दिया गया है और सभी चिकित्सकीय सेवाएं अन्य अस्पतालों को सौंप दी गयी हैं. अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में मौजूद लोगों को भोजन एवं अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है.