Gaza Tunnels Video: हमास और इजरायल के बीच लगातार जंग जारी है. इसे इजरायल के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती बताया जा रहा है. ऐसे में इजरायल की सेना भी लगातार हमले कर रही है. हालांकि, इजरायल की सेना के सामने वो सैकड़ों सुरंग भी हैं, जिन्हें हमास का कंट्रोल रूम कहा जा रहा है. ये किसी भूलभुलैया से कम नहीं हैं, जिन्हें गाजा मेट्रो कहा जा रहा है.
गाजा के नीचे की ये सुरंगें मिस्र से माल की तस्करी के लिए भी इस्तेमाल की जाती रही है. बोलचाल की भाषा में इजरायल डिफेंस फाॅर्स (IDF) इसे "गाजा मेट्रो" कहती है. ये भी पढ़ें- Unidentified Body In Israel: इजरायल में 200 लाशों की अब तक नहीं हुई शिनाख्त, 1400 लोगों को हमास ने मौत के घाट उतारा
गाजा मेट्रो ट्रांसपोर्ट, रॉकेट और गोला-बारूद के भंडारण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. यह हमास का कमांड और कंट्रोल रूम भी है. भूलभुलैया वाली ये सुरंग आईडीएफ की हवाई निगरानी से छिपी हुई है.
🇵🇸🇮🇱 Palestinian Islamic Jihad release a video showcasing their underground tunnels. #Gaza#IsraelAttack #Gazabombing #IsraelTerorrist #Israel #FreePalestine #فلسطين_الان
#غزة_تستغيث pic.twitter.com/4VCzGezya3
— Usman Sidhu Official (@usmansidhuoffic) October 22, 2023
हमास ने 2021 में गाजा के नीचे लगभग 500 किलोमीटर (311 मील) सुरंग बनाने का दावा किया है. इन सुरंगों में बुनियादी उपकरणों का उपयोग किया गया है. टनल में में बिजली के लिए तार लगाए गए हैं और इन्हें कंक्रीट से मजबूत किया गया है.
The footage is old but clearly shows the extent of the tunnels under the Gaza Strip used by Hamas. pic.twitter.com/mf3webGaDf
— Sprinter (@Sprinter99800) October 22, 2023
सुरंगों का इस्तेमाल सदियों से युद्ध में किया जाता रहा है, जिससे हमास जैसे समूहों को ऐसी लड़ाई में फायदा मिलता है. गाजा मेट्रो वाली सुरंग को दूसरी सुरंगों से अलग माना जाता ह, क्योंकि ये वैश्विक स्तर पर सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक के नीचे बनाई गई है. गाजा क्षेत्रफल के हिसाब से छोटा शहर है, लेकिन इसकी आबादी लगभग 20 लाख से अधिक हैं, ऐसे में ये सुरंग एक जगह से दूसरी जगह जानें में बेहज कारगर साबित होती है.
आईडीएफ का आरोप है कि हमास इन सुरंगों के भीतर पनाह लेता है. ये सुरंग निर्दोष गाजावासियों के घरों और इमारतों के नीचे है, इसलिए ये एक तरह से मानव ढाल का काम करती हैं.