Sebastian Pinera Passes Away: चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा का 74 वर्ष की आयु में एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. उनका निजी हेलीकॉप्टर देश के दक्षिणी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उनके कार्यालय ने इसकी पुष्टि की.

Sebastian Pinera

सैंटियागो, 7 फरवरी : चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा का 74 वर्ष की आयु में एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. उनका निजी हेलीकॉप्टर देश के दक्षिणी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उनके कार्यालय ने इसकी पुष्टि की.

चिली के गृह मंत्री ने कहा कि मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चार लोग शामिल थे. उनमें तीन लोग बच गए जबकि पूर्व राष्ट्रपति की मौत हो गई. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने उनका शव बरामद किया. यह भी पढ़ें : निक्की हेली ने धमकियों का हवाला देते हुए खुफिया सेवा की सुरक्षा मांगी

पिनेरा एक रूढ़िवादी राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने 2010 से 2014 तक और फिर 2018 से पिछले साल तक चिली का नेतृत्व किया. वह एक अरबपति व्यवसायी भी थे, जो चिली के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे.

Share Now

\