SCO Heads of Government Summit Today: भारत की अध्यक्षता में पहली बार आयोजित होगी SCO बैठक, प्रधानमंत्री मोदी और पाक पीएम इमरान खान नहीं होंगे शामिल
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं होंगे और उन्होंने उनके स्थान पर विदेश मामलों के संसदीय सचिव एंडलेब अब्बास की प्रतिनियुक्ति की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे.
नई दिल्ली: भारत सोमवार को आठ देशों के शंघाई सहयोग संगठन के शासनाध्यक्षों (HoG) परिषद की बैठक की मेजबानी करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बैठक में शामिल नहीं होंगे, उनके स्थान पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग और रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन सहित छह प्रधानमंत्रियों के साथ-साथ किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान के पीएम भी शामिल होंगे.
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) भी इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं होंगे और उन्होंने उनके स्थान पर विदेश मामलों के संसदीय सचिव एंडलेब अब्बास की प्रतिनियुक्ति की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे. पीम देव दीपावली के मौके पर वाराणसी को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वह देव दीपावली समय विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण व सारनाथ में लाइट एंड शो भी देखेंगे. किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- नए कृषि सुधारों से किसानों को नए अधिकार और अवसर मिले.
यह पहली बार होगा कि शिखर सम्मेलन की बैठक भारत की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. 2017 में भारत को इस संगठन की पूर्ण सदस्यता प्राप्त हुई थी. इससे पहले भारत को एक पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त था. एससीओ (SCO) में 8 सदस्य देश और 4 पर्यवेक्षक देश (अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया) हैं.
भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) एससीओ के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर जोर दिया जाता है. इससे पहले 10 नवंबर को रूस की मेजबानी में वर्चुअल तरीके के सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें भारत की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया था.