Pig Organs: मौत के कुछ घंटे बाद फिर जिंदा हो उठे सूअर, वैज्ञानिकों की कामयाबी ने दुनिया को चौकाया

Nature Journal ने येल विश्वविद्यालय के न्यूरोसाइंटिस्ट और उनकी टीम के हवाले से बताया कि यह प्रयोग 2019 के पिग-ब्रेन रिसर्च को लेकर किया गया था. टीम ने सूअरों को मौत के कुछ घंटे बाद ही फिर से जिंदा कर दिया.

Pig Organs: मौत के कुछ घंटे बाद फिर जिंदा हो उठे सूअर, वैज्ञानिकों की कामयाबी ने दुनिया को चौकाया
(Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन, 5 अगस्त: अंग प्रतिरोपण की बाट जोह रहे मरीजों के लिए उम्मीद की एक नयी किरण जगी है. अमेरिकी वैज्ञानिक एक ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित करने में कामयाब रहे हैं, जो सुअरों की मौत के बाद उनके शरीर में मौजूद कोशिकाओं और अंगों की क्रिया बहाल करने में सक्षम है. OMG: अचानक महिला की आंखों से बाहर निकला कीड़ा, देखते ही चीख उठी औरत

‘जर्नल नेचर’ में प्रकाशित अनुसंधान रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रौद्योगिकी के तहत अनुसंधानकर्ताओं ने कुछ सुअरों की मौत के एक घंटे बाद उनके अंगों और ऊतकों में एक खास द्रव्य का संचार किया, जिसे कोशिकाओं की रक्षा के लिए तैयार किया गया था. इससे सुअरों के शरीर में रक्त प्रवाह और कोशिका संबंधी अन्य क्रियाओं को बहाल करने में सफलता मिली.

येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि यह प्रौद्योगिकी न सिर्फ सर्जरी के दौरान मानव अंगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगी, बल्कि प्रतिरोपण के लिए उपलब्ध अंगों की संख्या भी बढ़ाएगी.

अनुसंधान दल में शामिल डेविड आंद्रेजेविक ने कहा, “सभी कोशिकाएं तुरंत दम नहीं तोड़तीं. उनकी मौत की प्रक्रिया होती है, जिसके बीच में आप दखल दे सकते हैं, कोशिकाओं को दम तोड़ने से रोक सकते हैं और कुछ क्रियाओं को बहाल कर सकते हैं.”

यह अनुसंधान येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के नेतृत्व वाली एक पुरानी परियोजना पर आधारित है, जिसके तहत ‘ब्रेनएक्स’ नामक की एक प्रौद्योगिकी के जरिये एक मृत सुअर के मस्तिष्क में रक्त प्रवाह और कोशिका संबंधी कुछ क्रियाओं को बहाल करना संभव हो पाया था.

नए अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने ‘ब्रेनएक्स’ के एक संशोधित संस्करण ‘ऑर्गनएक्स’ के जरिये सुअर के विभिन्न अंगों की क्रिया बहाल करने में कामयाबी हासिल की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Fact Check: कोल्ड प्ले के 'किस कैम' स्कैंडल के बाद दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी Jannik Sinner ने Astronomer CEO Andy Byron से तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट? जानें वायरल खबर का सच

मेडिकल साइंस में चमत्कार! पानी वैज्ञानिकों ने जीन एडिटिंग से Down Syndrome को दी मात, CRISPR तकनीक का कमाल

Trump NATO Arms Policy: ट्रंप का बड़ा ऐलान! यूक्रेन को और हथियार भेजेगा अमेरिका, लेकिन पूरा पैसा चुकाएंगे यूरोपीय देश (Watch Video)

"आप भी काम क्यों नहीं करतीं?" सुप्रीम कोर्ट में महिला की 12 करोड़ और फ्लैट की मांग पर CJI का करारा सवाल

\