सऊदी अरब ने की पत्रकार जमाल खशोगी के मारे जाने की पुष्टि, तुर्की अखबार का दावा-मारकर लाश के टुकड़े किए गए

साउदी अरब ने पुष्टि की है कि खशोगी, इस्तांबुल कॉन्सुलेट में मारे गए हैं. न्यूज एजेंसी AFP ने खबर दी कि शुक्रवार को सऊदी अरब ने ये आखिरकार स्वीकार कर लिया कि जमाल खशोगी की मौत तुर्की की राजधानी इंस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में मारे गए हैं.

पत्रकार जमाल खशोगी (Photo Credits: Twitter | @TwitterMoments)

नई दिल्ली: कुछ हफ्तो पहले लापता हुए अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. सऊदी अरब ने खुद इसकी पुष्टि की है. मामले से चौतरफा दबाव और करीब दो हफ्ते तक के इनकार के बाद खुद साउदी अरब ने पुष्टि की है कि खशोगी, इस्तांबुल कॉन्सुलेट में मारे गए हैं. न्यूज एजेंसी AFP ने खबर दी कि शुक्रवार को सऊदी अरब ने ये आखिरकार स्वीकार कर लिया कि जमाल खशोगी की मौत तुर्की की राजधानी इंस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में मारे गए हैं.

समाचार एजेंसी APF के अनुसार खशोगी की हत्या के मामले में 18 लोगों को बतौर संदिग्ध गिरफ्तार किया गया है. सऊदी मीडिया के मुताबिक खशोगी एक झगड़े के दौरान मारे गए.

तुर्की अखबार का दावा लाश के टुकड़े किए गए

वहीं इस मामलें में तुर्की के एक अखबार ने खुलासा किया कि इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास में वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर उनकी लाश के टुकड़े कर दिए गए. तुर्की के सरकार समर्थित अखबार येनी सफाक का दावा है कि दूतावास के अंदर पहुंचते ही खशोगी को बंदी बना लिया गया.

तुर्की अखबार के अनुसार खशोगी तुर्की में रहने वाली अपनी मंगेतर हेटिस सेंगीज से शादी करना चाहते थे. इसकी अनुमति के लिए दस्तावेज लेने वह 2 अक्टूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास गए थे लेकिन वहां से वापस नहीं लौटे, वहीं उनकी हत्या कर दी गई. दुष्कर्म के आरोप में घिरे रोनाल्डो के लिए राहत की सांस, जुवेंतस कोच ने दिखाई हरी झंडी

जीवित रहते खशोगी को तड़पाया गया 

इतना ही नहीं तुर्की अखबार ने यह भी दावा किया है कि खशोगी को दूतावास में बंदी बनाकर बहुत तड़पाया गया. अखबार का कहना है कि उन्होंने कई ऑडियो रिकॉर्डिंग्स सुनीं, जिससे पता चलता है कि दूतावास के अंदर खशोगी को तड़पाया गया. पूछताछ के दौरान उनकी उंगलियां काट दी गईं फिर एक-एक करके उनके अंग काटे गए. अखबार का कहना है कि यह सब उनके होश में रहते ही किया गया.

डोनाल्ड ट्रंप  ने कहा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे

पत्रकार खागोशी की हत्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है. ट्रंप ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा है कि उन्हें यकीनन ऐसा लगता है कि सऊदी अरब के लापता पत्रकार जमाल खशोगी अब जीवित नहीं हैं. ट्रंप ने कहा कि यह काफी दुखद है, हम प्रण लेते हैं कि यदि सऊदी रॉयल इसके जिम्मेदार होंगे तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.'

बता दें पत्रकार खशोगी बीते कई दिनों से लापता थे. इस दौरान यह खबरें भी आईं कि उनकी हत्या कर दी गई है, हालांकि सऊदी इससे इनकार करता रहा, लेकिन अब खुद साउदी अरब इस बात की पुष्टि कर चुका है.

Share Now

\