दुष्कर्म के आरोप में घिरे रोनाल्डो के लिए राहत की सांस, जुवेंतस कोच ने दिखाई हरी झंडी
पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Photo Credits: Twitter)

तुरिन: इटली के क्लब जुवेंतस के मुख्य कोच मस्सिमिलिआनो एलेग्री का कहना कि करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुष्कर्म के आरोप में जांच का सामना करने के बावजूद टीम के लिए खेलेंगे. 'ईएसपीएन' ने एलेग्री के हवाले से बताया, "वह बहुत शांत हैं और काम कर रहे हैं. मैं उन चीजों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता जिसका मुझसे वास्ता नहीं क्योंकि यह व्यक्तिगत मुद्दे हैं."

एलेग्री ने कहा, "वह यहां पर बहुत विनम्रता के साथ आए हैं और अच्छी तरह से घुलमिल चुके हैं. वह गोल भी कर रहे हैं और यह काम वह बहुत अच्छे से करते हैं. इसके अलावा, उन्होंने महत्वपूर्ण असिस्ट भी किए हैं." रोनाल्डो पर लास वेगस में आपराधिक जांच चल रही है जिसमें उन पर दुष्कर्म के आरोप हैं. पुलिस ने 2009 के मामले को दोबारा शुरू किया है. हालांकि, रोनाल्डो ने इन आरोपों का खंडन किया है.