सैन डिएगो चिड़ियाघर ने विशाल पांडा के लिए आयोजित की विदाई पार्टी
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के सैन डिएगो (San Diego) चिड़ियाघर ने दो विशालकाय पांडा के लिए तीन सप्ताह की विदाई पार्टी शुरू की है. इनके इस महीने के अंत तक चीन भेजे जाने की उम्मीद है...
सैन डिएगो: अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के सैन डिएगो (San Diego) चिड़ियाघर ने दो विशालकाय पांडा के लिए तीन सप्ताह की विदाई पार्टी शुरू की है. इनके इस महीने के अंत तक चीन भेजे जाने की उम्मीद है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल की विशाल मादा पांडा बाई यून व उसका बेटा जिओ लिवू (6) चीन के साथ संरक्षण समझौते के समाप्त होने पर चिड़ियाघर से जा रहे हैं.
चिड़ियाघर के अनुसार, उनके कर्मचारी अपने सहयोगियों के साथ चीन में भविष्य में पांडा के संरक्षण व अनुसंधान पर काम कर रहे हैं. चीन के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में कांसुल जनरल झांग पिंग ने शनिवार को कहा कि चिड़ियाघर का विशाल पांडा कार्यक्रम चीन व अमेरिका के बीच 1994 में शुरू हुआ पहला संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ें: पेंटागन: अमेरिका ने भारत ए-सैट मिसाइल परीक्षण पर दी सफाई, कहा- जासूसी नहीं की
उन्होंने कहा, "अमेरिका में चिड़ियाघर के दूसरे संयुक्त विशाल पांडा अनुसंधान व संरक्षण कार्यक्रम की तरह इस कार्यक्रम ने चीन व अमेरिका के बीच समझ व मित्रता को न सिर्फ बढ़ावा दिया है, बल्कि द्विपक्षीय सहयोग को भी आगे बढ़ाने का काम किया है."