Russia Ukraine War: 'रूस के बजट में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में सेना के लिए फंड नहीं'
यूक्रेन का मारियुपोल शहर युद्ध में तबाह (Photo Credits: PTI)

कीव, 26 मार्च : रूस के बजट के पास कीव के खिलाफ चल रहे युद्ध में भाग लेने के लिए सेना को और भुगतान करने के लिए फंड नहीं है. ये जानकारी यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय ने दी. यूक्रेइंस्का प्रावदा ने निदेशालय के हवाले से कहा, "हमलावर सेना को वादा किए गए भुगतान के बाद रूस की सेना को फंड की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

यह पता चला है कि बजट इनके भुगतान के लिए नहीं है. प्रतिबंधों के कारण रूस की वित्तीय प्रणाली की असंतोषजनक स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त फंड बजट में नहीं मिल सकता है." क्राइमिया में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भाग लेने वालों को व्यावसायिक यात्राओं के लिए भुगतान किए जाने के बाद फरवरी में सैन्य यूनिटों के लिए मौजूदा बजट का उपयोग किया गया था. 'मार्च में किसी भी भुगतान के लिए कोई फंड नहीं है.' यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: कीव से ध्यान हटा रही रूसी सेना, क्या यूक्रेन युद्ध के लक्ष्य से पीछे हट रहे हैं पुतिन?

एजेंसी ने नोट किया कि युद्ध में भाग लेने के लिए रूस के निजी सैन्य अभियानों (पीएमसी) के किराए पर लिए गए भाड़े के सैनिकों के भुगतान के साथ स्थिति समान है. "ज्यादा से ज्यादा सैनिक यूक्रेन के क्षेत्र में प्रवेश करने से इनकार कर रहे हैं. इसका कारण संपन्न अनुबंधों की शर्तों का पालन न करना है. इन उग्रवादियों को लड़ाई में भाग लेने, घायल होने के मुआवजे या 'सामाजिक गारंटी' के वादे के लिए फंड नहीं मिल रहा है."