Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन में अपना विशेष सैन्य अभियान तब तक जारी रखेगा, जब तक कि वह पश्चिमी खतरों से रूस की रक्षा करने के मुख्य लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेता, रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Russian Defense Minister Sergei Shoigu) ने मंगलवार को यह बात कही. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों ने सोमवार को बेलारूस में अपने पहले दौर की वार्ता को बिना किसी स्पष्ट सफलता के संपन्न किया.
जब वार्ता चल रही थी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन के माध्यम से बातचीत की थी, जिसमें दोहराया गया कि एक समझौता तभी संभव होगा जब रूस की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखा जाएगा. यह भी पढ़े: Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के छठवें दिन भयावह हुए हालात, सैकड़ों बदकिस्मत मरें, लाखों भागे
पुतिन ने कहा कि क्रीमिया पर रूस की संप्रभुता के साथ-साथ यूक्रेन के विसैन्यीकरण के कार्यों को हल करने के लिए देश की प्रतिबद्धता और यूक्रेन की तटस्थ स्थिति के मुद्दे को पहचानना महत्वपूर्ण है. बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला किया था. मंगलवार को को हमले का आज 6 वां दिन हैं. रूस के हमले के चलते यूक्रेन से अब तक लाखों लोग अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ चुके हैं.