Russia-Ukraine War: रूस ने क्रूज मिसाइलों के साथ यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर हमला किया

एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा, "रात के दौरान, रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचा सुविधाओं पर हवाई और समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों के साथ लंबी दूरी की सटीक स्ट्राइक की."

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Photo Credits: ANI)

मॉस्को: रूसी सशस्त्र बलों (Russian Armed Forces) ने हवाई और समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों (Cruise Missiles) से यूक्रेन (Ukraine) के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव (Igor Konashenkov) ने शनिवार को यह जानकारी दी. Russia-Ukraine War: अब तक मारे गए 198 यूक्रेनी नागरिक, रूस से लड़ने के लिए नीदरलैंड भेज रहा 200 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल

एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा, "रात के दौरान, रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचा सुविधाओं पर हवाई और समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों के साथ लंबी दूरी की सटीक स्ट्राइक की."

उन्होंने कहा, "मैं एक बार फिर इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि केवल सैन्य सुविधाओं पर हमला किया जा रहा है और आवासीय एवं सामाजिक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है."

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को डोनबास में 'एक विशेष सैन्य अभियान' की घोषणा की थी और इसके बाद यूक्रेन ने पुष्टि की थी कि देश भर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं.

Share Now

\