Russia Ukraine War: यूक्रेन का नया मसौदा समझौता इस्तांबुल में प्रस्तावित दस्तावेज से अलग: रूस
(Photo Credit : Twitter)

मास्को, 8 अप्रैल : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने दावा किया है कि यूक्रेन ने प्रस्तुत मसौदे समझौते में कीव की वार्ता की स्थिति में बदलाव दिखाया है. रूस के विदेश मंत्रालय ने लावरोव का हवाला देते हुए एक बयान में कहा, "कल, यूक्रेनी पक्ष ने वार्ता करने वाली टीम को अपना मसौदा समझौता प्रस्तुत किया. यह 29 मार्च को इस्तांबुल में बैठक में पेश किए गए प्रमुख प्रावधानों से एक है."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्री का हवाला देते हुए बताया, पिछले दस्तावेज में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी क्रीमिया और सेवस्तोपोल पर लागू नहीं होगी, लेकिन यह बात संशोधित मसौदे में दर्ज नहीं थी. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: कीव में नाकामी हाथ लगने के बाद रूस का ध्यान अब पूर्वी यूक्रेन पर

लावरोव ने कहा कि मास्को फिर भी अपने समझौते को बढ़ावा देने वाली बातचीत प्रक्रिया को जारी रखेगा, जिसमें देश की प्रमुख मांगें शामिल हैं.