Earthquake And Tsunami Live Updates: भूकंप के बाद सुनामी, हवाई से टकराई समुद्री लहरें, अलर्ट पर जापान

रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 8.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद एक बड़ा सुनामी का खतरा पैदा हो गया है. इसके चलते रूस, जापान और अमेरिका के लिए चेतावनी जारी की गई है, और हवाई में सायरन बज उठे हैं. कई तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है और 13 फीट तक ऊंची लहरें दर्ज की गई हैं.

30 Jul, 14:35 (IST)

रूस के सुदूर पूर्वी कामचात्‍का प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद जापान के होक्काइडो के तट पर विशाल लहरें देखी गईं.

30 Jul, 12:30 (IST)

हवाई के काहुलुई में 6.92 फीट ऊंची सुनामी लहर दर्ज की गई है.

30 Jul, 12:16 (IST)

हवाई के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शुरुआती सुनामी लहरें कई फीट ऊंची थीं, लेकिन बाद में और भी बड़ी लहरें आ सकती हैं. चेतावनी आधिकारिक रूप से हटाए जाने तक खाली किए गए क्षेत्रों में वापस न जाएं.

30 Jul, 11:13 (IST)

कुछ ही मिनटों में हवाई तट से टकराएंगी सुनामी की लहरें

30 Jul, 11:02 (IST)

सुनामी की शुरुआत अक्सर समुद्र के नीचे आने वाले एक शक्तिशाली भूकंप से होती है. हमारी धरती की सतह विशाल टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है, और जब ये प्लेटें समुद्र की तलहटी में एक-दूसरे से टकराकर अचानक ऊपर या नीचे खिसक जाती हैं, तो वे अपने ऊपर मौजूद पानी के एक विशाल हिस्से को भी धकेल देती हैं. कल्पना कीजिए जैसे किसी टब के पानी को नीचे से अचानक ऊपर उछाल दिया गया हो. समुद्र तल में यह अचानक होने वाला वर्टिकल यानी सीधा ऊर्ध्वाधर बदलाव ही सुनामी को जन्म देने वाली ऊर्जा का मुख्य स्रोत है.

एक बार पैदा होने के बाद, ये लहरें गहरे समुद्र में एक हवाई जहाज की रफ़्तार से (लगभग 800 किलोमीटर प्रति घंटा) चारों दिशाओं में फैलती हैं. गहरे पानी में इनकी ऊंचाई ज़्यादा नहीं होती, इसलिए इन्हें पहचानना मुश्किल होता है. लेकिन जैसे ही ये लहरें किनारे के पास कम गहरे पानी में पहुँचती हैं, इनकी रफ़्तार कम हो जाती है और सारी ऊर्जा पानी को ऊपर की ओर उठाने लगती है. इससे लहरों की ऊंचाई बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है और वे पानी की एक विशाल दीवार का रूप लेकर तट से टकराती हैं, जिससे भारी तबाही होती है.

30 Jul, 10:45 (IST)

हवाई पहुंचा सुनामी! समुद्र में उठ रही ऊंची ऊंची लहरें

LIVE

30 Jul, 09:48 (IST)

रूस में आए शक्तिशाली भूकंप के कुछ घंटों बाद, अब तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने यह जानकारी दी है. NCS के मुताबिक, बुधवार (30 जुलाई) को भारतीय समयानुसार सुबह 6:58 बजे तिब्बत में 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप निगरानी एजेंसी ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी. यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब रूस में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप ने जापान समेत कई देशों में सुनामी का बड़ा खतरा पैदा कर दिया है.

30 Jul, 09:18 (IST)

हवाई में सुनामी के खतरे को देखते हुए अमेरिकी कोस्ट गार्ड (U.S. Coast Guard) ने एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है. कोस्ट गार्ड ने हवाई राज्य के सभी बंदरगाहों पर मौजूद सभी व्यावसायिक जहाजों (Commercial Vessels) को तुरंत बंदरगाह खाली करने और खुले समुद्र में जाने का आदेश दिया है. यह आदेश जहाजों और बंदरगाह की संपत्ति को सुनामी की शक्तिशाली लहरों से होने वाले भारी नुकसान से बचाने के लिए जारी किया गया है. इस कदम से पता चलता है कि अमेरिकी अधिकारी सुनामी की चेतावनी को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं.

30 Jul, 09:11 (IST)

सुनामी की चेतावनी का असर अब हवाई यातायात पर भी दिखने लगा है. कामचटका प्रायद्वीप के पास आए 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद हवाई के लिए जारी की गई सुनामी चेतावनी के कारण, कुछ एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को हवाई से दूर दूसरे एयरपोर्ट पर भेजना (डायवर्ट करना) शुरू कर दिया है. हालांकि, अधिकारियों ने बताया है कि फिलहाल हवाई के सभी एयरपोर्ट खुले हैं और उनका संचालन जारी है.

यह कदम एयरलाइंस द्वारा यात्रियों और विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक एहतियाती उपाय के तौर पर उठाया जा रहा है.

30 Jul, 09:10 (IST)

जापान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां सुनामी की लहरों ने तट पर दस्तक दे दी है.

पूर्वी जापान के चिबा प्रीफेक्चर (Chiba Prefecture) में मौजूद कुजूकुरी बीच (Kujūkuri Beach) पर सुनामी की लहरों को एक नदी में उलटी दिशा में तेजी से चढ़ते हुए देखा गया है.

यह इस बात का साफ संकेत है कि सुनामी की ताकत नदी के सामान्य बहाव पर हावी हो गई है. इस घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं.

अधिकारियों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से लगातार ऊंचे स्थानों पर ही रहने और किसी भी तरह नीचे न आने की अपील की है.

Read more


Earthquake And Tsunami  Hindi Live Update News: रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास बुधवार सुबह 8.0 से ज़्यादा तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. हालात की गंभीरता को देखते हुए हवाई के होनोलूलू शहर में सुनामी के सायरन बजने लगे हैं.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बाद में भूकंप की तीव्रता 8.7 बताई है. इस भूकंप के कारण बड़ी लहरें उठी हैं, जिनसे भारी नुकसान की आशंका है.

अब तक के बड़े अपडेट्स

Share Now

\