Russia Drops Bomb On Its Own City: रूस ने अपने ही शहर पर गिराया 500 KG का भयानक बम, उसी जगह मिला एक और विस्फोटक

यह 500 किलोग्राम का एक शक्तिशाली बम था. बेलगोरोद प्रांत के गवर्नर ने कहा कि विस्फोट स्थल की जांच करने वाली टीम को आज उसी जगह "विस्फोटक वस्तु" मिली जो आवासीय भवनों के पास थी.

(Photo Credit : Twitter)

Russia Drops Bomb On Its Own City: बृहस्पतिवार देर रात हुए बम विस्फोट से बेलगोरोद (Belgorod Blast) शहर दहल उठा था जिससे एक बड़ा गड्ढा हो गया और तीन लोग घायल हो गए थे. रूसी रक्षा मंत्रालय ने तुरंत इस बात को स्वीकार किया था कि उसके ही एसयू-34 बमवर्षकों में से एक विमान द्वारा गलती से गिराए गए बम के कारण विस्फोट हुआ. ये भी पढ़ें- Top Secret Files Leaked: पेंटागन की 'टॉप सीक्रेट फाइल्स' लीक, अमेरिका समेत इन देशों को है नया खतरा

मंत्रालय ने कहा कि जांच जारी है, लेकिन इसने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया. हालांकि, सैन्य विशेषज्ञों ने कहा कि यह 500 किलोग्राम का एक शक्तिशाली बम था. बेलगोरोद प्रांत के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लादकोव ने शनिवार को कहा कि बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट स्थल की जांच करने वाली टीम को आज उसी जगह "विस्फोटक वस्तु" मिली जो आवासीय भवनों के पास थी.

बेलगोरोद शहर के मेयर वैलेंतिन देमिदोव के अनुसार, एहतियात के तौर पर आवासीय इमारतों को खाली करा लिया गया है. उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा कि बम को आवासीय क्षेत्र से हटा दिया गया और लोग अब वापस अपने घरों में वापस जा रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\