Russia Cabinet Reshuffle: रूस में पुतिन ने कैबिनेट में फेरबदल किया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उप प्रधानमंत्रियों की संख्या नौ से बढ़ाकर 10 करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. अपने दैनिक ब्रीफिंग में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सरकार के फेरबदल को एक रेगुलर रोटेशन बताया.
मॉस्को, 10 नवंबर : रूस ( Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Vladimir Putin)ने उप प्रधानमंत्रियों की संख्या नौ से बढ़ाकर 10 करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. समाचार एजेंसी (Agency) सिन्हुआ के अनुसार, कैबिनेट(Cabinate) के आधिकारिक वेबसाइट(Website) ने सोमवार को कहा कि रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल ( Mikhail) मिशुस्तीन (Mishusteen) ने ऊर्जा मंत्री अलेक्जेंडर (Alexander) नोवाक (Novak) को दसवें उप प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा.
यह भी पढ़ें : रूस में COVID19 के रिकॉर्ड 17,717 नए मामले दर्ज, पिछले 24 घंटों में 14 हजार 740 लोग हुए ठीक
इस बीच, पुतिन ने इससे पहले कई मंत्रियों को उनके पद पर से हटाया और मिशुस्तिन ने इन पदों के लिए उम्मीदवारों को प्रस्तावित करते हुए कहा कि उनके पास विभिन्न उद्योगों में व्यापक अनुभव है.
यह भी पढ़े : विदेशभारत, अमेरिका के बीच मजबूत संबंध चीन, रूस जैसे शत्रुओं को कड़ा संदेश देंगे: अमेरिकी सांसद
अपने दैनिक ब्रीफिंग (Briefing) में क्रेमलिन (Kremlin) के प्रवक्ता दिमित्री (Dmitry) पेसकोव (Peskov) ने सरकार के फेरबदल को एक रेगुलर रोटेशन बताया.