इटली में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, अब तक 450 मरीज ICU में भर्ती

इटली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है. सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने इस बात की जानकारी दी. डिपार्टमेंट ने कहा राष्ट्र में अगले सप्ताह से घरेलू यात्रा प्रतिबंधों का अंत होने जा रहा है, ऐसे में यह एक अच्छा संकेत है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर यहां 16 हजार 079 लोगों की मौत हो गई है.

Coronavirus in India (Photo Credits: IANS)

रोम, 31 मई: इटली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है. सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने इस बात की जानकारी दी. डिपार्टमेंट ने कहा, "राष्ट्र में अगले सप्ताह से घरेलू यात्रा प्रतिबंधों का अंत होने जा रहा है, ऐसे में यह एक अच्छा संकेत है." समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के हवाले से कहा, "देश में एक्टिव संक्रमण के मामले शुक्रवार की तुलना में 46 हजार 175 से घटकर 43 हजार 691 पर आ गए हैं."

कुल संक्रमितों में से 450 इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं, जबकि एक दिन पहले यह संख्या 25 अधिक थी. वहीं, अस्पताल में भर्ती लोगों का आंकड़ा भी शुक्रवार की तुलना में 414 की गिरावट के साथ अब 6 हजार 680 रह गया है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: देश में रिकॉर्डतोड़ तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में सबसे अधिक 8,380 नए केस, 193 मौतें

डिपार्टमेंट ने बताया कि बचे हुए 84 प्रतिशत, 36 हजार 561 संक्रमित लोगों में कम या बिल्कुल भी लक्षण नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. घनी आबादी वाले अत्यधिक औद्योगीकृत लोम्बार्डी क्षेत्र में 21 हजार 809 एक्विट मामले हैं, एक दिन पहले शुक्रवार को यह संख्या 221 कम थी.

लोम्बार्डी प्रशासन ने शनिवार को कहा कि महामारी के प्रकोप की शुरुआत के बाद से अब तक 7 लाख 41 हजार 447 लोगों की जांच की गई है. क्षेत्र में कुल 88 हजार 758 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं, जिनमें से उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 50 हजार 878 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर यहां 16 हजार 079 लोगों की मौत हो गई है.

Share Now

\