Lebanon Blasts: कतर एयरवेज ने बेरूत हवाई अड्डे पर पेजर और वॉकी टॉकी ले जाने पर लगाया प्रतिबंध, लेबनान में सीरियल ब्लास्ट के बाद लिया फैसला

कतर एयरवेज ने बेरूत रफीक हारिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कतर एयरवेज ने बेरूत हवाई अड्डे पर पेजर और वॉकी टॉकी ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Photo- X/@qatarairways

Lebanon Blasts: कतर एयरवेज ने बेरूत रफीक हारिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है, "लेबनान गणराज्य के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से प्राप्त निर्देशों के बाद, बेरूत रफीक हारिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BEY) से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को विमान में पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध चेक किए गए कैरी-ऑन सामान और कार्गो दोनों पर लागू होता है. इसे अगली सूचना तक लागू किया जाएगा."

दरअसल, बीते मंगलवार और बुधवार को हिजबुल्लाह सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट होने से कम से कम 37 लोग मारे गए और 3,000 से अधिक लोग घायल हो गए. ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.

ये भी पढें: Walkie-Talkies Explode In Lebanon: लेबनान में पेजर धमाकों के बाद अब फटे वॉकी टॉकी, हिजबुल्लाह पर लगातार दूसरे दिन हमला

कतर एयरवेज ने बेरूत हवाई अड्डे पर पेजर और वॉकी टॉकी ले जाने पर लगाया प्रतिबंध

लेबनानी सेना ने गुरुवार को कहा कि वह विभिन्न क्षेत्रों में नियंत्रित विस्फोटों में पेजर और संदिग्ध दूरसंचार उपकरणों की जांच कर रही है. सेना ने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध उपकरण की सूचना देने का आह्वान किया. मंगलवार के विस्फोटों में मारे गए या घायल हुए लोगों में हिजबुल्लाह के लड़ाके, चिकित्सक और सिविल सेवा कर्मचारी शामिल थे. इनमें कम से कम दो बच्चे भी मारे गए जब उनके पिता का पेजर फट गया. लेबनान ने बेरूत हवाई अड्डे से आने वाली उड़ानों में वॉकी-टॉकी और पेजर पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि उन्हें डर है कि लोग अपनी जेब में बम लेकर जा रहे हैं.

गौरतलब है कि गाजा युद्ध से शुरू हुए संघर्ष में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच लेबनान-इजरायल सीमा पर करीब एक साल से गोलीबारी हो रही है. हजारों हिजबुल्लाह मोबाइल संचार उपकरणों के विस्फोटों ने पूरे लेबनान में भय फैला दिया है.

Share Now

\