Walkie-Talkies Explode In Lebanon: लेबनान में पेजर धमाकों के बाद अब फटे वॉकी टॉकी, हिजबुल्लाह पर लगातार दूसरे दिन हमला
Walkie-Talkies Explode In Lebanon | X

बेरूत, लेबनान: हिजबुल्लाह के 3,000 से अधिक सदस्यों को निशाना बनाने वाले पेजर विस्फोटों के बाद, लेबनान के तीन इलाकों में बुधवार को वॉकी-टॉकी और हैंडहेल्ड रेडियो में भी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. इन विस्फोटों ने पूरे देश में चिंता और भय का माहौल पैदा कर दिया है. लेबनान के स्थानीय मीडिया के अनुसार, वॉकी-टॉकी विस्फोट बेरूत, बेका घाटी और दक्षिणी लेबनान में हुए. ये विस्फोट ठीक एक दिन बाद हुए जब हिजबुल्लाह के हजारों सदस्यों के पास मौजूद पेजर में विस्फोट हो गए थे, जिससे वे घायल हो गए थे.

हिजबुल्ला के अल मनार टीवी ने लेबनान के कई इलाकों में विस्फोट की सूचना दी है. कहा जा रहा है कि विस्फोट वॉकी-टॉकी में हुए हैं। विस्फोट की नई घटनाओं के बाद एक बार फिर लेबनान में दहशत का माहौल है.

लेबनान के बेरूत में वॉकी टॉकी विस्फोट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को हिजबुल्लाह के तीन सदस्यों और एक बच्चे के अंतिम संस्कार स्थल पर कई विस्फोट हुए हैं.अंतिम संस्कार उन लोगों का किया जा रहा था जिनक मौत एक दिन पहले पेजर फटने से हुई थी. वॉकी-टॉकी में हुए की वजह से कई लोगों के घायल होने की खबर है.

मंगलवार को हुए पेजर हमले ने ईरान समर्थित लेबनानी चरमपमंथी समूह हिजबुल्लाह को झकझोर कर रख दिया था. इसके बाद बुधवार को हुए हिजबुल्लाह की चिंता और बढ़ा दी है. मंगलवार को अधिकांश पेजर लोगों के हाथ या फिर जेब में रहने के दौरान फटे.

पेजर में हुए धमाकों में आठ साल की एक बच्ची समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और करीब 3,000 लोग घायल हुए हैं. हिजबुल्ला ने पेजर विस्फोट का आरोप इजराइल पर लगाया है और बदला लेने की धमकी दी है.