Jailed Putin Opponent Alexei Navalny Has Died: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक और प्रमुख विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी की जेल में मौत हो गई है. वे काफी लंबे समय से जेल में बंद थे. बताया जा रहा है कि उनकी मौत यमालो-नेनेट्स जेल में हुई. ये खबर रूसी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यमालो-नेनेट्स स्वायत्त जिला प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि नवलनी शुक्रवार को जेल में घूमने के बाद से स्वस्थ नहीं थे. उन्होंने बताया कि वे अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, जिसके बाद वे बेहोश हो गए. इसके बाद मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया, लेकिन वे होश में नहीं आ सके. हालांकि, उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
अलेक्सी के बारे में कई बार अफवाहें भी सामने आ चुकी हैं. इससे पहले 2020 में उन्हें साइबेरिया में जहर देकर मारने की भी खबरें आई थीं. हालांकि, रूसी सरकार ने उन्हें मारने के प्रयासों से इनकार किया था. सरकार का कहना था कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उन्हें किसी तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने वाले जहर से जहर दिया गया था. इसके बाद जेल से उनके गायब होने की भी अफवाहें उड़ी थीं.
BREAKING: Alexei Navalny, the Russian opposition leader who organized anti-government demonstrations and was a prominent critic of President Putin, has died in prison at the age of 47. pic.twitter.com/JTG0gSTmFw
— The Spectator Index (@spectatorindex) February 16, 2024
जनवरी 2021 में रूस लौटने पर, नवलनी को तुरंत 2013 में उनके खिलाफ लाए गए धोखाधड़ी के मामले में जेल में डाल दिया गया था, जिसे उन्होंने राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया था. उन्होंने जेल से ही यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के विरोध में अभियान चलाया और युद्ध के खिलाफ सार्वजनिक विरोध को संगठित करने का प्रयास किया.
सीएनएन के अनुसार, जब अगस्त में नवलनी को अधिकतम दंड कॉलोनी में 19 साल की सजा सुनाई गई, तो उन्होंने कहा कि सालों की संख्या मायने नहीं रखती.
पहले भी हुआ था घातक हमला
नवलनी पर 2017 में एक घातक हमला हुआ था. इस हमले में उनकी आंखों में गंभीर चोटें आईं. 2018 में, उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने की कोशिश की, लेकिन धोखाधड़ी के आरोपों के कारण ऐसा नहीं कर सके. अलेक्सी ने इसे सरकार द्वारा किया गया षड्यंत्र बताया था. जुलाई 2019 में, उन्हें 30 दिनों के लिए जेल में डाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने एक बड़े विरोध की घोषणा की थी. उस समय जेल में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और यह भी कहा गया था कि जेल में उन्हें जहर देने का प्रयास किया गया था.
पुतिन के विरोधी
अलेक्सी नवलनी ने रूस में भ्रष्टाचार के खिलाफ कई अभियान चलाए. इस दौरान उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा. 2011 में, उन्होंने पुतिन की पार्टी में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. उनका आरोप था कि पुतिन की पार्टी ने संसदीय चुनावों में धांधली की है. इस आरोप के बाद उन्हें 15 दिनों के लिए जेल में डाल दिया गया था. वह वर्ष 2013 में भी जेल गए थे. उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. हालांकि, नवलनी का कहना था कि सरकार उन्हें जानबूझकर फंसा रही है.
नवलनी लंबे समय से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक रहे हैं. नवलनी ने अतीत में संविधान संशोधन का विरोध किया था और इसे संविधान का उल्लंघन बताया था. नवलनी के समर्थक उन्हें रूस के भावी नेता के रूप में देखते थे. रुसी अधिकारी नवलनी और उनके समर्थकों को सीआईए खुफिया एजेंसी से जुड़े चरमपंथियों के रूप में देखते हैं.