वेलिंगटन: ब्रिटेन के प्रिंस विलियम (Prince William) युद्धकाल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने और पिछले महीने क्राइस्टचर्च (Christchurch) की दो मस्जिदों में हुए हमलों के पीड़ितों से मिलने बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा पर न्यूजीलैंड पहुंचे. ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज (Duke of Cambridge) न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) के साथ बृहस्पतिवार सुबह ऑकलैंड में ‘एंजैक दिवस’ पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए.
इस दौरान विलियम ने अपनी दादी एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी. अमेरिका के ‘मेमोरियल दिवस’ की तरह ही न्यूजीलैंड में ‘एंजैक दिवस’ पर छुट्टी होती है.
विलियम बृहस्पतिवार दोपहर बाद क्राइस्टचर्च के लिए रवाना होंगे, जहां 15 मार्च को दो मस्जिदों पर हुए हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी. वह शुक्रवार को इन दोनों मस्जिदों में जाएंगे.