Rishi Sunak Support Israel: 'आतंकवाद की जीत नहीं होगी', इजराइल-हमास की जंग पर बोले ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हमास की ओर से आतंकवादी हमले का सामना कर रहे इजराइल के प्रति ब्रिटेन के दृढ़ समर्थन को व्यक्त किया है। ब्रिटेन में यहूदी समुदाय की सुरक्षा को लेकर उन्होंने अपने इजराइली समकक्ष को एक बार फिर आश्वस्त किया है.

(Photo :X)

9 अक्टूबर: प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हमास की ओर से आतंकवादी हमले का सामना कर रहे इजराइल के प्रति ब्रिटेन के दृढ़ समर्थन को व्यक्त किया है. ब्रिटेन में यहूदी समुदाय की सुरक्षा को लेकर उन्होंने अपने इजराइली समकक्ष को एक बार फिर आश्वस्त किया है.

लंदन में पुलिस ने कुछ अपराध दर्ज किए हैं जो मध्य पूर्व में संघर्ष का परिणाम हैं. ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ की ओर से कहा गया कि रविवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत के दौरान सुनक ने फिर से पुष्टि की कि ब्रिटेन ‘घातक आतंकवादी कृत्यों’ के खिलाफ ‘स्पष्ट रूप से’ इजराइल के साथ खड़ा है.

सुनक ने बाद में नेतन्याहू के साथ अपने बातचीत का अपडेट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए घोषणा की कि ‘आतंकवाद प्रबल नहीं’ होगा. ये भी पढ़ें- इस्राएल-हमास युद्ध में कौन किसके साथ?

‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये एक वीडियो संदेश में सुनक ने कहा, ‘‘पिछले 36 घंटे में हमने इजराइल में जो दृश्य देखे हैं, वे वाकई भयावह हैं. मैंने आज पहले प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की और उन्हें ब्रिटेन के दृढ़ समर्थन का आश्वासन दिया क्योंकि इज़राइल इन हमलों के खिलाफ खुद का बचाव कर रहा है. आतंकवाद प्रबल नहीं होगा.’’

स्कॉटलैंड यार्ड ने भी चेतावनी दी है कि वह मध्य पूर्व में संघर्ष के परिणामस्वरूप लंदन की सड़कों पर आपराध की किसी भी रिपोर्ट के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने का रुख अपनाएगा. इस बीच, विपक्षी लेबर पार्टी ने भी आतंकवादी हमलों की दोबारा निंदा करते हुए कहा कि पार्टी ‘इजरायल के लोगों के साथ खड़ी’ है.

लेबर पार्टी के नेता डेविड लैमी ने लिवरपूल में चल रहे पार्टी के वार्षिक सम्मेलन के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘इजरायल को आतंकवाद के खिलाफ आत्मरक्षा का अधिकार है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\