अमेरिका: सीरिया में हजार सैनिकों को बनाए रखने पर विचार कर रहे हैं राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सीरिया से सभी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना के उलट अमेरिकी सेना 1,000 सैनिकों को बनाए रखने पर विचार कर रही है....

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- IANS)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सीरिया से सभी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना के उलट अमेरिकी सेना 1,000 सैनिकों को बनाए रखने पर विचार कर रही है. 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी सैनिकों को उत्तरी सीरिया से दक्षिण तक तैनात किया जाएगा और वे कुर्द लड़ाकों के साथ काम करना जारी रखेंगे.

अधिकारियों ने कहा कि सीरिया में सैनिकों की संख्या अभी तय की जानी है. रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आखिरी गढ़ पर नियंत्रण के बाद वॉशिंगटन की सैकड़ों अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना है जो ट्रंप की मूल योजना के अनुरूप है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नए बजट में सीमा दीवार के लिए 8.6 अरब डॉलर की करेंगे मांग

वहीं, व्हाइट हाउस ने 21 फरवरी को घोषणा कर कहा था कि अमेरिका सीरिया में लगभग 200 सैनिकों को छोड़ेगा जिसकी ट्रंप ने अगले दिन पुष्टि भी की थी. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने बाद में बताया कि अमेरिकी सेना सीरिया के दो अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 400 सैनिकों को छोड़ेगी. वर्तमान में सीरिया में करीब दो हजार अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.

Share Now

\