अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की चेतावनी, सोच-समझकर बोलें ईरान के सुप्रीम लीडर

ष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने एक ट्वीट में कहा, ईरान के तथाकथित सुप्रीम लीडर ने यूरोप और अमेरिका के बारे में बहुत ओछी बातें की हैं. उनकी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो रही है और उनके लोग पीड़ित हैं. ऐसे में उन्हें अपने शब्दों को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- IANS)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (President Donald Trump) ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई को सोच-समझकर बोलने की हिदायत दी है. राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने एक ट्वीट में कहा, ईरान के तथाकथित सुप्रीम लीडर (Iran's supreme leader) ने यूरोप और अमेरिका के बारे में बहुत ओछी बातें की हैं. उनकी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो रही है और उनके लोग पीड़ित हैं. ऐसे में उन्हें अपने शब्दों को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए. दरअसल ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति को 'जोकर' करार देते हुए कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप ईरान के लोगों का समर्थन करने का सिर्फ दिखावा करते हैं और एक दिन वह हमारी पीठ पर जहरीला छुरा घोंप देंगे. खामनेई ने अमेरिका को 'बुरा' और ब्रिटेन, फ्रांस तथा जर्मनी को 'अमेरिका का प्यादा' बताते हुए ट्रंप पर हमला बोला था.

ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में ईरान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान के वे लोग, जो अमेरिका से प्यार करते हैं, एक ऐसी सरकार डिजर्व करते हैं, जो उन्हें मारने की बजाय उनके सपनों को पूरा करने में दिलचस्पी रखे. उन्होंने अपने ट्वीट में ईरानी नेताओं से कहा कि, उन्हें अपने देश को बर्बादी की ओर ले जाने की बजाय आतंक को छोड़ देना चाहिए और ईरान को फिर से महान बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबी में ट्वीट कर दी ईरान को धमकी, कहा- हम देख रहे हैं.

यहां देखें डोनाल्‍ड ट्रंप का ट्वीट-

बता दें कि ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने बीते 17 जनवरी को ट्वीट कर फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटिश सरकार पर निशाना साधा था. खामनेई ने लिखा, 'ईरान के मसले को सुरक्षा परिषद में ले जाने की फ्रेंच, जर्मन और 'शातिर' ब्रिटिश सरकारों की धमकी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे अमेरिका के 'प्यादे' हैं.' उन्होंने इसके साथ ही लिखा कि इन तीनों देशों ने सद्दाम को हमारे खिलाफ युद्ध में हरसंभव मदद की थी.

खामनेई को जवाब-

2012 के बाद पहली बार शुक्रवार की नमाज को संबोधित करते हुए सुप्रीम नेता खामनेई ने कहा कि ईरान वार्ता के लिए तैयार है लेकिन अमेरिका के साथ नहीं. खामनेई ने आगे कहा, जनरल कासिम सुलेमानी के जनाजे ने यह दिखा दिया है कि ईरान के लोग इस्लामिक रिपब्लिक का समर्थन करते हैं.

खामनेई ने कहा, अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ने वाले सबसे प्रभावी कमांडर की कायराना तरीके से हत्या की. खामनेई ने कहा कि पश्चिमी देशों में इतना दम नहीं हैं कि वे ईरान के लोगों को घुटने के बल ला सकें. खामनेई ने यूक्रेन के विमान को गलती से गिराए जाने की घटना को भयानक हादसा करार दिया. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना ने ईरान के लोगों को जितना दुख पहुंचाया है उतना ही दुश्मनों को खुशी हुई है.

Share Now

\