जापान में भीषण तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत, परिवहन और बिजली सेवाएं भी प्रभावित
जापान में शनिवार को आया शक्तिशाली तूफान हेजिबीस अब राजधानी की ओर बढ़ रहा है. इस तूफान की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. तूफान आने से पहले ही इसके प्रभाव के चलते तेज बारिश हुई और 16 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया.
![जापान में भीषण तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत, परिवहन और बिजली सेवाएं भी प्रभावित](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/bfdadfgkjbKA.jpg)
तोक्यो: जापान (Japan) में शनिवार को आया शक्तिशाली तूफान हेजिबीस (Hurricane Hagibis) अब राजधानी की ओर बढ़ रहा है. इस तूफान की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. तूफान आने से पहले ही इसके प्रभाव के चलते तेज बारिश हुई और 16 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया.
तूफान की वजह से परिवहन और बिजली (Transport and Electricity) सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. इससे भूस्खलन की भी आशंकाएं बढ़ गई है. भीषण करार दिए गए तूफान की वजह से पहले ही रग्बी विश्व कप के दो मैचों को रद्द करना पड़ा. इसकी वजह से सुजुका ग्रैंड प्रिक्स में भी खलल पड़ा और 1,600 से अधिक विमान उड़ान नहीं भर पाये.
यह भी पढ़ें : जापान में भीषण गर्मी से 23 की मौत, 12 हजार से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती
पूर्वी टोक्यो के चिबा में इस तूफान की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई. चिबा में इचिहारा दमकल विभाग के एक प्रवक्ता हिरोकी यशिरो ने एएफपी को बताया, "49 वर्षीय एक व्यक्ति को पलटे हुये एक छोटे ट्रक में पाया गया. उसे अस्पताल ले गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया."
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि शनिवार शाम को मध्य या पूर्वी जापान में 216 किलोमीटर प्रति घंटा (134 मील प्रति घंटा) की अधिकतम रफ्तार से तूफान के पहुंचने की आशंका है.