SCO Summit: शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ समिट) (SCO Summit) में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) की राजधानी बिश्केक पहुंचे. जहां उन्होंने एससीओ समिट से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President of China Xi Jinping) से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच प्रतिनिधमंडल स्तर की बातचीत हुई. इस मुलाकात में दोनों ने द्विपक्षीय रिश्ते को मजूबत बनाने के प्रयासों को लेकर चर्चा की. हालांकि इससे पहले पीएम मोदी समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हुए.
शी जिनपिंग से मिले प्रधानमंत्री मोदी-
#WATCH Prime Minister Narendra Modi meets President of China Xi Jinping on the sidelines of the SCO Summit. #Kyrgyzstan pic.twitter.com/Bw1AqQeAk1
— ANI (@ANI) June 13, 2019
बता दें कि इस समिट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हुए, लेकिन मोदी और इमरान की मुलाकात नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की इमरान खान से मिलने की कोई योजना नहीं है. बताया जाता है कि बिश्केक में द्विपक्षीय वार्ताओं के बाद पीएम मोदी किर्गिस्तान के राष्ट्रपति जीनबेकोव के साथ बिजनेस फोरम में शामिल होंगे. यह भी पढ़ें: SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय के अनुसार, किर्गिस्तान जाने के लिए पीएम मोदी ने पाकिस्तान के रास्ते का उपयोग नहीं किया. इस समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री ओमान, ईरान और मध्य एशिया के रास्ते बिश्केक पहुंचे. हालांकि इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने कहा था कि शंघाई सहयोग सम्मेलन की बैठक में वैश्विक सुरक्षा स्थिति और आर्थिक सहयोग पर ज्यादा जोर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि इस सम्मेलन के बाद वे किर्गिस्तान के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर 14 जून यानी शुक्रवार को वहां की आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा करेंगे. जहां पीएम मोदी किर्गिस्तान के राष्ट्रपति जीनबेकोव के साथ भारत-किर्गिज बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे.