इमरान से मिलने के बाद आज फिर पीएम मोदी से मिलेंगे ट्रंप, आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को न्यूयॉर्क में एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि भारतीय समयानुसार रात 9.45 बजे पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की आज एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) से मिलेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के हवाले से बताया है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को न्यूयॉर्क (New York) में एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि भारतीय समयानुसार रात 9.45 बजे पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे. उस वक्त न्यूयॉर्क में दोपहर के सवा बारह बज रहे होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.
वहीं, पीएम मोदी गांधी सोलर पार्क (Gandhi Solar Park) का उद्घाटन करेंगे जिसे भारत ने संयुक्त राष्ट्र को उपहार में दिया है. गांधी सोलर पार्क आज से काम करने लगेगा. यह जलवायु परिवर्तन से लड़ने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इसके बाद पीएम मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान उन्हें बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन देगा. यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप बिना निर्धारित कार्यक्रम के यूएन जलवायु सम्मेलन में पहुंचे, सुना पीएम मोदी का भाषण.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक मंच पर 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम के दौरान एक साथ नजर आए थे.