ट्यूनिस: ट्यूनीशिया (Tunisia) के राष्ट्रपति कैस सैयद (Kais Saied) ने घोषणा की है कि उन्होंने हिचेम मेचिची (Hichem Mechichi) को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया है और संसद (Parliament) या जनप्रतिनिधियों की विधानसभा (Assembly) की सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात को फेसबुक (Facebook) पर ट्यूनीशियाई प्रेसीडेंसी के आधिकारिक पेज पर एक वीडियो (Video) प्रसारण में यह घोषणा की गई, जिसमें सैयद ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों (Security Officials) के साथ एक आपात बैठक की थी. South Africa Violence: बीते 30 सालों में सबसे हिंसक प्रदर्शन, संकट में 13 लाख भारतीय, 10 खास बातें
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि जब तक वह एक नया प्रधानमंत्री नियुक्त नहीं करते तब तक वह अस्थायी रूप से सरकार का नेतृत्व करेंगे. सईद ने आगे घोषणा की कि उन्होंने सभी संसद सदस्यों की प्रतिरक्षा को रद्द कर दिया है.
कई ट्यूनीशियाई प्रांतों में रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू होने के कुछ घंटों बाद यह विकास हुआ क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उत्तरी अफ्रीकी देश के स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक स्थितियों के बिगड़ने पर गुस्सा व्यक्त किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के पद छोड़ने और एन्नाहधा पार्टी के नेता रचेड घनौची की अध्यक्षता में संसद को भंग करने की भी मांग की.