फिलीपींस: मनीला शहर में दो दिन में भूकंप के 190 झटके, सबसे तेज 5.5 की तीव्रता वाला दर्ज
फिलीपींस (Philippines) का एक कस्बा पिछले दो दिनों में भूकंप के 190 से ज्यादा झटकों से थर्रा उठा. अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.
मनीला: फिलीपींस (Philippines) का एक कस्बा पिछले दो दिनों में भूकंप के 190 से ज्यादा झटकों से थर्रा उठा. अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह 6:21 पर सबसे तेज 5.5 की तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया, जिससे सुरिगाओ देल नोर्ते प्रांत का कस्बा जनरल लुना प्रभावित हुआ.
भूकंप का केंद्र जमीन से 44 किलोमीटर नीचे था. फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोलकेनोलॉजी एवं सीस्मोलॉजी (Philippine Institute of Volcanology and Seismology) के मुताबिक, रविवार को अभी तक 60 से ज्यादा भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: फिलीपीन में क्रिसमस के बाद आए तूफान से मरने वालों की संख्या 126 हुई
शुक्रवार शाम को 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप ने कस्बे को हिला कर रख दिया था. शनिवार को जनरल लुना में भूकंप के 130 से ज्यादा झटके आए. संस्थान ने कहा कि झटकों से किसी प्रकार के नुकसान की संभावना नहीं है.