Whatsapp Fees: अब इस देश में व्हाट्सएप के लिए एडमिन को देने होंगे पैसे, लाइसेंस भी लेना होगा

व्हाट्सएप आज लगभग सभी लोग यूज़ करते है. मैसेज से लेकर वीडियो तक सभी काम इससे आसानी से हो जाते है. लेकिन अब झिम्बाब्वे की सरकार ने एक नया नियम बनाया है. जिसके कारण अब व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए पैसे भी देने होंगे.

Credit- (Photo : X)

Whatsapp Fees: व्हाट्सएप आज लगभग सभी लोग यूज़ करते है. मैसेज से लेकर वीडियो तक सभी काम इससे आसानी से हो जाते है. लेकिन अब झिम्बाब्वे की सरकार ने एक नया नियम बनाया है. जिसके कारण अब व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए पैसे देने होंगे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे सरकार ने एक नए नियम की घोषणा की है. सभी व्हाट्सएप ग्रुप एडमिनों को अब जिम्बाब्वे के पोस्ट एंड टेलिकम्युनिकेशन्स रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ झिम्बाब्वे (POTRAZ) में रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपने ग्रुप को चलाने के लिए लाइसेंस भी लेना होगा. ये भी पढ़े:रूस में इंटरनेट की छूट मिलते ही उत्तर कोरियाई सैनिकों को लगी पोर्न की लत! बदलते व्यवहार से टेंशन में पुतिन

यह घोषणा जिम्बाब्वे के सूचना, संचार प्रौद्योगिकी,पोस्ट और कूरियर सेवा (आईसीटीपीसीएस) मंत्री तातेंडा म्वेतेरा की ओर से की गई है. लाइसेंस की कीमत करीब 4200 रूपए है.

यह बताया गया है कि नए व्हाट्सएप विनियमन का उद्देश्य गलत सूचना और संभावित अशांति के प्रसार को रोकना है. इसका उद्देश्य देश के डेटा संरक्षण कानूनों का अनुपालन करना भी है.कानून के अनुसार, जिसका उपयोग किसी व्यक्ति की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पहचान करने के लिए किया जा सकता है. व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के पास ग्रुप सदस्यों के फोन नंबर तक पहुंच होती है, इसलिए वे डीपीए के अंतर्गत आते हैं.

 

Share Now

\