Israel-Hamas War: हमास-इजरायल युद्ध के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने की PM नेतन्याहू से बात, कहा- भारत आपके साथ है

हमास-इजरायल युद्ध के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू से बात की. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन कॉल पर स्थिति का अपडेट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं.

PM Modi with Benjamin Netanyahu | PTI

नई दिल्ली: हमास-इजरायल युद्ध के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू से बात की. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन कॉल पर स्थिति का अपडेट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है. इससे पहले पीएम नेतन्याहू ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा, ‘‘हमने हमास पर हमला करना अभी तो शुरू ही किया है. हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी.’’ इजराइल का गाजा बॉर्डर पर कब्जा, हमास ने बंधक बनाए गए 150 नागरिकों को मारने की दी धमकी.

बता दें कि शनिवार से चल रही इस जंग में कम से कम 1,600 लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खूनखराबा देखा गया और इसके जवाब में गाजा में कई इलाके नेस्तनाबूद कर दिए गए. इजराइल ने और आक्रमण रोकने के लिए गाजा सीमा पर टैंक और ड्रोन तैनात किए हैं. गाजा के पास 12 से अधिक शहरों से हजारों इजराइलियों को निकाला गया है. वहीं, गाजा में लगातार जारी हवाई हमलों में इमारतों के जमींदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं.

भारत इजराइल के साथ

इजराइली सेना ने कहा कि उसने रातभर गाजा सिटी के रीमल इलाके में हमास के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाया. इस इलाके में हमास के कई मंत्रालय और इमारतें हैं. इजराइल के रविवार को युद्ध की औपचारिक घोषणा करने के साथ ही ये कदम हमास के खिलाफ अभियान तेज करने का संकेत है जिससे घनी आबादी वाले गाजा पट्टी में व्यापक विनाश का खतरा पैदा हो गया है. इस बीच हमास ने यह कहकर तनाव और बढ़ा दिया है कि अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जाते हैं, तो वह बंधक बनाए गए इजराइलियों को मौत के घाट उतार देगा.

इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं. इजराइल ने कहा कि हमास और गाजा में अन्य आतंकवादी समूहों ने हमले के बाद उसके 150 से अधिक सैनिकों तथा नागरिकों को बंधक बना लिया.

Share Now

\