Shahid Latif Killed: पाकिस्तान में मारा गया पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई है. शाहिद लतीफ (Shahid Latif) पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था
पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई है. शाहिद लतीफ (Shahid Latif) पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था. अज्ञात हमलावरों ने बुधवार को सियालकोट में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. शाहिद लतीफ भारत सरकार से लिस्टेड आतंकी था. एनआईए ने यूएपीए के तहत शाहिद के खिलाफ केस दर्ज किया था. शाहिद लतीफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था, जिसने 2016 में पठानकोट में वायु सेना अड्डे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी. शाहिद लतीफ ने सियालकोट से हमले की साजिश रची थी और इसे अंजाम देने के लिए चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था. टकराव की राह पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान.
शाहिद तलीफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला था. वो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था और सियालकोट सेक्टर का कमांडर था. वह भारत में आतंकवादियों को लॉन्च करने की निगरानी और आतंकवादी हमलों की योजनाएं बनाने में शामिल रहता था. इसके अलावा शाहिद इंडियन एयरलाइंस के विमान हाईजैक करने के मामले में भी आरोपी था.
शाहिद लतीफ को 12 नवंबर, 1994 को गिरफ्तार किया गया था और भारत की जेलों में 16 साल की सजा काटने के बाद 2010 में वाघा के माध्यम से निर्वासित कर दिया गया था.
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड
पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस पर 2016 में आतंकी हमला हुआ था. यह हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था. इस हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था. इस हमले में सेना के सात जवान शहीद हुए थे. पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन भारत-पाक सीमा के पास है.