पाक के पीएम इमरान खान और उनके साथी वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम को जीत की दी बधाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo: ANI)

नई दिल्ली : पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री और 1992 में विश्व कप खिताब जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान रहे इमरान खान (Imran Khan) तथा विश्व विजेता टीम के उनके सबसे भरोसेमंद साथी रहे वसीम अकरम (Wasim Akram) ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत पर पाकिस्तानी टीम को बधाई दी है. पाकिस्तान ने बुधवार को बर्मिघम में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदो को जिंदा रखा है.

भारत के हाथों मिली हार के बाद इमरान सहित तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने मौजूदा टीम की जमकर आलोचना की थी लेकिन अब सब इसकी तारीफ में जुट गए हैं. इमरान ने अपने ट्वीट में लिखा, "शानदार वापसी के लिए हमारी क्रिकेट टीम को बधाई. बाबर (आजम), हैरिस (सोहेल) और अफरीदी (शाहीन) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया."

यह भी पढ़ें : NZ vs PAK, CWC 2019: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात, बाबर आजम को मिला मैन ऑफ द मैच

इसी तरह वसीम ने अपने ट्वीट में लिखा, "हमने सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा कर दिया है." वसीम और इमरान के अलावा शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और वकार यूनिस ने भी टीम की शानदार जीत पर बधाई दी है. पाकिस्तान के सात मैचों से सात अंक हो गए हैं. उसे आगे अफगानिस्तान और बांग्लादेश से खेलना है. इस दोनों को हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल की मजबूत दावेदारी ठोकने की स्थिति में होगा.