पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से की मुलाकात
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imaran Khan) ने शनिवार को यहां इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation) के 14वें सम्मेलन से इतर सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammad Bin Salman Al Saud) से मुलाकात की.
मक्का : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imaran Khan) ने शनिवार को यहां इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation) के 14वें सम्मेलन से इतर सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammad Bin Salman Al Saud) से मुलाकात की.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने आपसी हितों और द्विपक्षीय समझौतों पर चर्चा की और पाकिस्तान को देर से भुगतान करने की शर्त पर भी तेल आपूर्ति करने के लिए खान ने सऊदी सरकार का धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फोन पर की पीएम मोदी से बात, मिलकर काम करने की इच्छा जताई
उन्होंने फरवरी में बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे पर लिए गए निर्णयों, सर्वोच्च सहयोग परिषद की पहली बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों में तेजी लाने पर सहमति जताई. इस्लामाबाद नकदी से जूझ रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए पहले ही सऊदी से छह अरब डॉलर ले चुका था और खान के पिछले साल अक्टूबर में यहां के दौरे पर नकदी के लिए 12 महीने का सौदा किया था.