पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुसा पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर

बता दें कि दोनो पक्षों द्वारा स्वीकार्य नियमों के अनुसार घूमने वाले पंखों वाले विमान नियंत्रण रेखा के एक किलोमीटर के दायरे में नहीं आने चाहिए. इसी तरह फिक्स पंखों वाले विमान इसके दस किलोमीटर के दायरे से बाहर रहने चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत का पडोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के बाद अब कश्मीर में एक पकिस्तानी हेलीकॉप्टर भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस आया. ख़बरों के अनुसार सीमावर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पकिस्तानी हेलीकॉप्टर ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया. बता दें कि दोनो पक्षों द्वारा स्वीकार्य नियमों के अनुसार घूमने वाले पंखों वाले विमान नियंत्रण रेखा के एक किलोमीटर के दायरे में नहीं आने चाहिए. इसी तरह फिक्स पंखों वाले विमान इसके दस किलोमीटर के दायरे से बाहर रहने चाहिए.

इससे पहले भी फरवरी के महीने में पाक सेना का एक हेलीकॉप्टर नियमों को तोड़ते हुए नियंत्रण रेखा के नजदीक आ गया था. बताया जाता है कि यह हेलीकाप्टर बाद में वापस चला गया. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना का वह हेलीकॉप्टर MI-17 था. देखिये आज किस तरह भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसा पाकिस्तान का हेलीकॉप्टर.

बहरहाल, फरवरी में अधिकारियों ने बताया था कि वह हेलीकॉप्टर पाकिस्तान की ही सीमा में था, मगर भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान की इस हरकत के बाद सर्तक हो गए थे.

Share Now

\