Pakistan Train Accident Video: पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, धमाकों के बाद जैकबाबाद के पास जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, आतंकी हमले की आशंका!

पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस जैकबाबाद के पास उस वक्त पटरी से उतर गई, जब रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ. हादसे में ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं,

(Photo Credits Twitter)

Pakistan  Jaffar Express Train Accident Video:  पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस जैकबाबाद के पास उस वक्त पटरी से उतर गई, जब रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ. हादसे में ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. यह घटना सिंध प्रांत के जैकबाबाद इलाके में हुई है. हालांकि अभी तक किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है. आशंका जताई जा रहा है यह आतंकी हमला है. लेकिन इसके बारे में अभी .तक पुष्टि नहीं हो पोई है.

 जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतरी

ट्रेन के बेटरी होने के बाद मौके वारदात पर अफरा-तफरी का माहौल. इसका वीडियो भी सामने आया हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि यात्री ट्रेन के ट्रेक से उतरने के बाद काफी परेशान है और डरे सहमे हैं.  यह भी पढ़े: Pakistan Train Hijack Video: पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक, सैकड़ों से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाने का दावा

धमाका रेल पटरी के नीचे होने से ट्रेन पटरी से उतरी

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका रेल पटरी के नीचे लगाए गए विस्फोटक के कारण हुआ. पाकिस्तान रेलवे मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. आशंका जताई जा रहा है यह आतंकी हमला है. लेकिन इसके बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा

मार्च 2025 में भी कुछ इसी तरह  हुआ था रेल हादसा

इस हादसे ने मार्च 2025 की उस भयावह घटना की यादें ताजा कर दी हैं, जब बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. उस दौरान ट्रेन में मौजूद 214 यात्रियों को बंधक बना लिया गया था, जिनमें कई पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल थे. BLA ने पहले एक सुरंग के पास धमाका कर ट्रेन की रफ्तार रोकी थी, और फिर उसे बेपटरी कर दिया था.

 

दरअसल बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) बलूचिस्तान में सक्रिय एक उग्रवादी संगठन है, जो पाकिस्तान से अलग स्वतंत्र बलूचिस्तान की मांग करता है. यह संगठन पाकिस्तानी सेना, रेलवे और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) जैसी परियोजनाओं पर हमले करता रहा है. पाकिस्तान सरकार और कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इसे आतंकी संगठन घोषित कर चुकी हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा तीसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

SL vs PAK 3rd T20I 2026, Dambulla Weather, Rain Forecast and Pitch Report: दांबुला में बारिश बनेगी विलेन या बल्लेबाज और गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Sri Lanka vs Pakistan 3rd T20I Live Streaming Online: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Maharashtra Dry Day: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर 'ड्राय डे' घोषित, 13 से 16 जनवरी तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

\