इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) सुपर लीग (पीएसएल) का आगाज आज होने वाला है. लेकिन इससे पहले क्रिकेट लवर्स को एक जोरदार झटका लगा. दरअसल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रही पीएसएल (PSL) की ओपनिंग सेरेमनी में अमेरिकन मशहूर रैपर पिटबुल (Pitbull) नहीं गाएंगे. सभी फैंस को पिटबुल के परफॉर्मेंस का लंबे समय से इंतजार था.
जानकारी के मुताबिक पिटबुल ने आयोजकों को इसकी जानकारी आज सुबह ही दी. 38 साल के पिटपुल ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो जारी किया. उन्होंने इसके पीछे विमान में आई तकनीकी खराब को वजह बताया है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिटबुल के ट्वीट को रीट्वीट किया. जिससे फैंस मायूस हो गए.
Apologies to @Thepslt20 and Dubai pic.twitter.com/CtYn11w1wT
— Pitbull (@pitbull) February 13, 2019
ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके मशहूर सिंगर ने फैंस से माफी मांगते हुए अगले सीजन में आने का वादा किया है. उनका कहना था, ‘ मैने और पीसीबी ने वक्त पर दुबई पहुंचने की हर संभव कोशिश की लेकिन यह मुमकिन नहीं सकेगा. मैं अपने दिल की गहराइंयों से फैसे से माफी मांगता हूं.’
Breaking: Mr Worldwide has an important message for all #HBLPSL fans.
HBL PSL also apologises to all the lovely fans who were looking forward to the event. https://t.co/3sWNQVwxg3
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 13, 2019
गौरतलब हो कि साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का सिलसिला रूक गया था. बीते दौर में हालांकि कुछ टीमों ने वहां क्रिकेट खेली है लेकिन कोई बड़ी टीम अभी भी पाकिस्तान नहीं गई है. पाकिस्तान ने पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान सुपर लीग के दो सत्र के फाइनल के साथ देश में विश्व एकादश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमों के खिलाफ मैचों का आयोजन किया.