एलओसी पर सीजफायर को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को किया तलब
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा कथित रूप से संघर्षविराम उल्लंघन की ‘स्थिति अप्रत्याशित ढंग से बिगाड़ने’ को लेकर शुक्रवार को भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया. पाकिस्तान का कहना है कि संघर्ष विराम उल्लंघन से एक लड़के की मौत हो गयी और 16 अन्य नागरिक घायल हो गये.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा कथित रूप से संघर्षविराम उल्लंघन की ‘स्थिति अप्रत्याशित ढंग से बिगाड़ने’ को लेकर शुक्रवार को भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया. पाकिस्तान का कहना है कि संघर्ष विराम उल्लंघन से एक लड़के की मौत हो गयी और 16 अन्य नागरिक घायल हो गये. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने अहलूवालिया को तलब किया और नियंत्रण रेखा पर शारदा, नेजापीर, सतवाल एवं बागसार सेक्टरों में दस अक्टूबर को बिना किसी उकसावे के भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा किये गये संघर्षविराम उल्लंघन की ‘निंदा’ की.
फैसल ने कहा कि शारदा सेक्टर में बिना किसी उकसावे के भारतीय सेना द्वारा की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में दस साल के एक लड़के की मौत हो गयी तथा छह बच्चों एवं दो महिलाओं समेत 16 अन्य घायल हो गये. इसके अलावा नेजापीर में भी दो नागिरक, सतवाल में एक बच्चे एवं एक महिला समेत तीन तथा बागसार सेक्टर में एक नागरिक संघर्षविराम उल्लंघन में घायल हो गया. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ नियंत्रण रेखा एवं कामकाजी सीमा पर भारतीय सैन्यबल आर्टिलरी, भारी मोर्टार और स्वचालित हथियारों से रिहायशी क्षेत्रों को लगातार निशाना बना रहे हैं. भारत द्वारा यह अप्रत्याशित संघर्षविराम उल्लंघन 2017 से चल रहा है. उस साल भारतीय सशस्त्र बलों ने 1970 बार उल्लंघन किया था.’’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैसल ने कहा , ‘‘ भारत द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा है तथा यह सामरिक रूप से गलत आकलन साबित हो सकता है.’’