Pakistan: पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, शख्स ने एयरपोर्ट के पास खुद को बम से उड़ाया
पाकिस्तान आर्मी (Photo Credit: Twitter)

पेशावर (पाकिस्तान), 7 सितंबर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में उपयोग में नहीं लाए जा रहे एक हवाई अड्डे के नजदीक सुरक्षा बलों की एक गाड़ी के पास एक आत्मघाती हमलावर ने बृहस्पतिवार को खुद को बम से उड़ा लिया, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

हमलावर ने अपने शरीर पर विस्फोटक बांधा हुआ था और उत्तरी वज़ीरीस्तान की सीमा से लगते बन्नू हवाई अड्डे के नज़दीक उसने खुद को बम से उड़ा लिया. अधिकारी ने कहा कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. Russia Attack Video: रूस ने ड्रोन से यूक्रेन में मचाई तबाही, 5 दिन में इस शहर पर चौथी बार किया हमला

पुलिस और सुरक्षा बल के कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. विस्फोट के लिए जिम्मेदार आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया. वहीं, पाकिस्तान के अन्य अशांत प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के अगबर्ग इलाके में बलूचिस्तान आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक अभियान के तहत बृहस्पतिवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

एक बयान में सीटीडी ने कहा कि उसने शनिवार को क्वेटा और वाशुक जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए दो अभियानों में टीटीपी और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आठ आतंकियों को मार गिराया. आतंकवाद रोधी पुलिस ने कहा कि दोनों अभियानों के बाद इस महीने प्रांत में मारे गए टीटीपी और आईएस के आतंकवादियों की संख्या 13 हो गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)