कंगाल पाकिस्‍तान में बड़ा साइबर हमला, हैकरों ने एक साथ 10 बैंकों में लगाया सेंध, करोड़ों रुपए उड़ाए
पाकिस्तानी रुपया (Photo credits: Twitter)

इस्लामाबाद: गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर है. जिसके बाद शायद पाई-पाई को मोहताज हो चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की चिंता बढ़ सकती है. दरअसल पाकिस्‍तान में बड़ा साइबर हमला हुआ है, जिसकी जद में देश के लगभग सभी बैंक आ सकते है.

पाकिस्तान के अखबार द डान की खबर के मुताबिक हैकर्स ने पाकिस्‍तानी बैंकों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को धता बताते हुए सर्वर में सेंध लगा दी. सरल शब्दों में कहे तो सभी बैंकों को हैक किया हुआ है. इस खबर के बाद से पाकिस्तान के बैंकिंग सिस्टम में हाहाकार मचा हुआ है. जांच एजेंसीया मामले की जांच में जुटी है.

गंभीर आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे पाकिस्‍तान हैकर्स के निशाने पर आ गया है. फेडरल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) में साइबर क्राइम के प्रमुख ने यह जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि सिक्‍योरिटी ब्रीच के तहत हैकरों ने पाकिस्‍तान के तकरीबन सभी बैंकों में सेंध लगा दी.

साइबर क्राइम विभाग के प्रमुख मोहम्‍मद शोएब ने बताया कि पाकिस्‍तान के तकरीबन सभी बैंकों के डेटा को हैक कर लिया गया है. कई खाताधारकों के खाते से करोड़ों रुपये उड़ा लिए गए है. हालांकि अब तक यह नहीं पता चल सका है की हैकर्स ने कुल कितने रुपये की चपत लगाई है.

पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो हैकरों ने 10 पाकिस्‍तानी बैंकों के तकरीबन 8,000 खाताधारकों की जानकारियां चुरा ली है. इसका पहला मामला 27 अक्‍टूबर को सामने आया था. यह भी पढ़े- इमरान खान की किरकिरी कराने वाले न्यूज चैनल पर गिरी गाज, मैनेजिंग डायरेक्टर बर्खास्त