ट्रेन हादसे पर पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशिद अहमद बोले- नाश्ते में लगी आग, फिर नाश्ता फटा और आग लग गई.... लोगों ने उड़ाई खिल्ली
अपने विवादित और कई बार हास्यास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed Ahmad) एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वैसे जनाब का बयान भारत पर हमले को लेकर नहीं है. दरअसल रेलवे मंत्री शेख रशीद खान नेपाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में गुरुवार को कराची से रावलपिंडी जा रही ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद उसके पीछे का कारण बताने जनता के बीच पहुंचे थे. इस दौरान बोलते-बोलते वे क्या बोल बैठे उन्हें खुद ही नहीं समझा होगा.
अपने विवादित और कई बार हास्यास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed Ahmad) एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वैसे जनाब का बयान भारत पर हमले को लेकर नहीं है. दरअसल रेलवे मंत्री शेख रशीद खान नेपाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में गुरुवार को कराची से रावलपिंडी जा रही ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद उसके पीछे का कारण बताने जनता के बीच पहुंचे थे. इस दौरान बोलते-बोलते वे क्या बोल बैठे उन्हें खुद ही नहीं समझा होगा. उन्होंने कहा कि जब आग लगी नाश्ते में और जब नाश्ता फटा, उससे उनका सिलेंडर और चूल्हा दोनों फट गया, जिससे आग लग गया.
पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद के इस बयान के बाद ट्वीटर पर लोगों ने जमकर उनकी खिल्ली उड़ाई. लोग उनके उलजुलूल बयान को लेकर तरह-तरह के व्यंग कस रहे हैं. बता दें कि ट्वीटर पर नायला इनायत ने कैप्शन के साथ 14 सेकंड की क्लिप को शेयर किया है.
बता दें कि पूर्वी पंजाब प्रांत में गुरुवार को कराची से रावलपिंडी (Rawalpindi) जा रही एक ट्रेन में खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है. प्रशासन ने यह जानकारी दी. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन में सवार कोई यात्री अपने साथ गैस सिलेंडर लेकर चल रहा था, जिसमें विस्फोट होने पर दुर्घटना हुई. आग ने ट्रेन के तीन डिब्बों को तबाह कर दिया, जिनमें दो इकोनॉमी श्रेणी के डिब्बे और एक बिजनेस श्रेणी का था.
दूसरे शख्स ने कहा:-
गौरतलब हो कि रशीद अपने बेतुके बयानों के कारण पाकिस्तानी मीडिया के सबसे पसंदीदा नेता बन चुके हैं. क्योंकि दोनों एक दूसरे का जमकर मनोरंजन करते हैं. कुछ महीने पहले ही रशीद ने कहा था कि पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास लक्षित जगह पर मार कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान परमाणु युद्ध नहीं चाहता लेकिन अगर यह थोपा गया तो पाकिस्तान इसका जवाब देगा. भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के एटम बम भी हैं जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं.