कंगाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लोगों ने कहा ‘कंजूस’, PM मोदी जैसा बनने के लिए बोला
पीएम मोदी और इमरान खान (Photo Credit: Facebook)

इस्लामाबाद: गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लोगों ने जमकर ट्रोल किया है. दरअसल दिवाली पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने टि्वटर पर दिवाली की बधाई दी. इमरान के शुभकामना संदेश को पढ़कर लोग ने उनका खूब मजाक बनाया और उन्हें कंजूस कहने लगे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को दिवाली के अवसर पर हिंदू समुदाय को अपनी शुभकामनाएं दी. खान ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे हिंदू नागरिकों को दिवाली की शुभकामनाएं.’’ उनके अलावा कई अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी दिवाली के पर्व पर समुदाय को अपनी शुभकामनाएं दी थी.

अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर इमरान खान ने जो बधाई संदेश लिखा था वह बहुत ही छोटा था. और वह सिर्फ पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को ध्यान में रखकर बोला था. जिसकी वजह से इमरान खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. कुछ ने तो उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सीखने की सलाह दे डाली.

ट्विटर पर इमरान खान को टैग करते हुए एक यूजर ने पीएम मोदी के बधाई संदेश का भी स्क्रीन शॉट भेजा है. उसने कैप्शन में लिखा कि इमरान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बधाई देने का तरीका सीखने की जरुरत है.

वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर इमरान खान पाकिस्तान के बाहर रहने वाले हिंदुओं को भी हैप्पी दिवाली बोल देते, तो क्या चला जाता. पीएम मोदी से सीखिए. इसके अलावा एक ट्रोलर ने लिखा, ‘इमरान सर, आपको न सिर्फ अपने देश के बल्कि सारे हिंदुओं को बधाई देनी चाहिए. इतनी भी कंजूसी ठी नहीं’. इसके अलावा कुछ लोगों ने ट्विटर के माध्यम से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान इमरान पर भड़ास भी निकाली है. यह भी पढ़े- पाकिस्तान में भी दिवाली की धूम: इमरान खान सहित पाकिस्तानी नेताओं ने कुछ इस अंदाज में बोला- हैप्पी दिवाली