इस्लामाबाद: गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लोगों ने जमकर ट्रोल किया है. दरअसल दिवाली पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने टि्वटर पर दिवाली की बधाई दी. इमरान के शुभकामना संदेश को पढ़कर लोग ने उनका खूब मजाक बनाया और उन्हें कंजूस कहने लगे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को दिवाली के अवसर पर हिंदू समुदाय को अपनी शुभकामनाएं दी. खान ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे हिंदू नागरिकों को दिवाली की शुभकामनाएं.’’ उनके अलावा कई अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी दिवाली के पर्व पर समुदाय को अपनी शुभकामनाएं दी थी.
Wishing all our Hindu citizens a happy Diwali.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 7, 2018
अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर इमरान खान ने जो बधाई संदेश लिखा था वह बहुत ही छोटा था. और वह सिर्फ पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को ध्यान में रखकर बोला था. जिसकी वजह से इमरान खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. कुछ ने तो उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सीखने की सलाह दे डाली.
Hello Khan saheb read how our PM @narendramodi is wishing Indian citizens on their festivals..Then compare it with your wishes to your Hindu populace..
Look into a mirror and tell us who is the small man in the big office? pic.twitter.com/6ePjh0XcKA
— Jayesh Mehta (@JMehta65) November 7, 2018
ट्विटर पर इमरान खान को टैग करते हुए एक यूजर ने पीएम मोदी के बधाई संदेश का भी स्क्रीन शॉट भेजा है. उसने कैप्शन में लिखा कि इमरान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बधाई देने का तरीका सीखने की जरुरत है.
We don't have a problem even if your Muslim citizens have a Happy Diwali.
When you wish happiness to others, you don't need to divide it on any basis, definitely not by religion.
Wishing a Happy Diwali to everyone from Khyber to Kanyakumari. And beyond.
— sksanghavi (@sksanghavi) November 7, 2018
It Should Have Been, ''OUR WHATEVER LEFT, THE LAST REMAINING HINDU CITIZENS ..... '' Instead !!https://t.co/1L34aLktXx
— Gourab Mondal (@GourabMondalSun) November 7, 2018
I was about to ask the same. From 20% in 1947 to 2% Hindus today.
— sangeeta singh🇮🇳 (@sangeetasingh77) November 8, 2018
Khan Sahab this is India, not only Hindu, but Muslims also do celebrate with our hindu brothers.
And Happy Diwali to our Pakistani brothers also.
Lots of love from India
— Imamuddin Khan Warsi (@ImamKhanWarsi) November 7, 2018
छोटे लोग छोटी सोच #BeggingBowl PM@ImranKhanPTI #HappyDiwali @jeetensingh @misterviru @Road2India @LillyMaryPinto @MukeshMakhija3
— Nandini Idnani (@nandini_idnani) November 7, 2018
वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर इमरान खान पाकिस्तान के बाहर रहने वाले हिंदुओं को भी हैप्पी दिवाली बोल देते, तो क्या चला जाता. पीएम मोदी से सीखिए. इसके अलावा एक ट्रोलर ने लिखा, ‘इमरान सर, आपको न सिर्फ अपने देश के बल्कि सारे हिंदुओं को बधाई देनी चाहिए. इतनी भी कंजूसी ठी नहीं’. इसके अलावा कुछ लोगों ने ट्विटर के माध्यम से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान इमरान पर भड़ास भी निकाली है. यह भी पढ़े- पाकिस्तान में भी दिवाली की धूम: इमरान खान सहित पाकिस्तानी नेताओं ने कुछ इस अंदाज में बोला- हैप्पी दिवाली