बीजिंग: कंगाली से बेहाल पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की चीन (China) में खूब बेज्जती हुई है. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने चार दिवसीय चीन दौरे के तहत गुरुवार को बीजिंग पहुंचे लेकिन उनके स्वागत के लिए कोई भी मंत्री नहीं आया. बल्कि एअरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें वेलकम करने के लिए बीजिंग की म्युनिसिपल कमिटी की डेप्युटी सेक्रेटरी जनरल ली लिफेंग पहुंचीं. उनके साथ पाकिस्तान में चीनी राजदूत याओ जिंग और चीन में पाकिस्तानी राजदूत मसूद खालिद भी आए लेकिन चीनी सरकार का कोई भी बड़ा मंत्री या नेता नहीं पहुंचा.
चीन में डिप्टी मेयर द्वारा अपने प्रधानमंत्री की अगवानी किए जाने के बाद पाकिस्तान की जनता गुस्से से आग बबूला हो गई. इमरान खान के साथ किए गए इस तरह के व्यवहार पर लोगों ने चुटकी भी ली है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और इमरान खान दोनों की खिल्ली उड़ाई जा रही है. आपको बता दें कि इमरान के साथ पाकिस्तान के रेलमंत्री राशिद अहमद, जलमंत्री मोहम्मद फैसल वावडा, वित्तीय सलाहकार डॉ. अब्दुल हाफिज शेख समेत कई टॉप के मंत्री चीन के दौरे पर गए हैं.
Mayor of Islamabad #ImranKhan being welcomed by the deputy mayor of #Beijing pic.twitter.com/iNS493YWkl
— Mohammad Taqi (@mazdaki) April 25, 2019
चीन रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था, "चीन हमारा सबसे करीबी मित्र और 'आयरन ब्रदर' है. मैं आपसी हितों के सभी मुद्दों पर अपने विचार साझा करने के लिए अपने अच्छे मित्रों राष्ट्रपति शी और प्रीमियर ली से मिलने के लिए उत्साहित हूं."
This is how we are being treated internationally after making of Naya Pakistan.
No ministers, governors, or top Chinese official came to receive Pakistani Prime Minister Imran Khan in China. Apparently a Deputy of #Beijing Municipal Committee went to welcome him.
That’s it! pic.twitter.com/PExjUZ9x40
— Shama Junejo (@ShamaJunejo) April 25, 2019
इमरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहकारी साझेदारी को नई ऊंचाइयां प्रदान करने के लिए चीन पहुंचे थे. लेकिन वहां इमरान का जिस तरह से स्वागत हुआ है, उससे तो यही लगता है कि अब चीन को भी पाकिस्तान में कोई दिलचस्पी नहीं है.
इससे पहले वे पिछले साल नवंबर में चीन दौरे पर गए थे जिसके बाद चीन के राषट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें दूसरा बेल्ट एंड रोड फोरम में शामिल होने के लिए दोबारा आमंत्रित किया था. बेल्ट एंड रोड फोरम बीजिंग में शुक्रवार से शुरू हुआ.