पाकिस्तान (Pakistan) की सियासत में उथल-पुथल जारी है. पाकिस्तान में रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ. नेशनल असेंबली के स्पीकर ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सहयोगी पार्टियों के साथ छोड़ने के बाद सभी यही मान रहे थे कि इमरान खान (Imran Khan) फ्लोर टेस्ट पास नहीं कर पाएंगे, लेकिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) ने सभी को चौंकाते हुए संसद को भंग कर दिया. स्पीकर के इस फैसले पर विपक्ष का हंगामा जारी है. गजब राजनीति है: पाकिस्तान में विपक्ष ने शुरू की कार्यवाही तो, इमरान सरकार ने काट दी संसद की लाइट, देखें Video.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेशी साजिश का हवाला देकर विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को टालने में सफल रहे. राष्ट्रपति से रविवार को नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए कहने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा, "विपक्ष आज भी समझ नहीं पा रहा है कि आज क्या हुआ."
वहीं अचानक घटे इस सियासी घटनाक्रम को विपक्ष ने असंवैधानिक बताते हुए इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. विपक्ष की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच मामले पर सुनवाई करे. पाकिस्तान में संसद भंग हो गई है. ऐसे में अब यहां अगले 90 दिन के भीतर चुनाव होंगे. तब तक इमरान खान कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे. पीटीआई नेता फैसल जावेद खान ने बताया कि पाकिस्तान में जल्द केयरटेकर सरकार का गठन किया जाएगा.
पाकिस्तान में तेजी से बदल रहे हालात
पाकिस्तान में जारी इस सियासी उलटफेर के बाद यहां के हालात तेजी से बदल रहे हैं. इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद अब खबर है कि पाकिस्तान के कई बड़े नेता देश छोड़ कर भाग रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) की दोस्त दुबई चली गई है. विपक्षी पार्टियां फराह खान पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही हैं. इसके अलावा इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कई अन्य नेता भी देश छोड़कर भाग रहे हैं.