इमरान खान की फिर हुई किरकिरी, सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर लोग ले रहे हैं मजे

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चीन में आयोजित इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्स्पो में शामिल होने गए थे. पाकिस्तान सरकार ने अपने अधिकारिक ट्विटरअकाउंट पर इसकी तस्वीर भी शेयर की.

चीन में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Photo: Twitter)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों अपने सहयोगी देश चीन की यात्रा पर है. हाल के वर्षों में इसे किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण चीन यात्रा माना जा रहा है. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए वित्तीय मदद लेने पहुंचे इमरान की ये यात्रा कुछ दूसरी वजहों से सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ दिनों पहले इमरान खान के भाषण के लाइव टेलीकास्ट के दौरान स्क्रीन पर 'बीजिंग' की जगह 'बेगिंग' लिखने के बाद किरकिरी हुई थी. अब चीन की एक प्रदर्शनी के दौरान ली गई इमरान खान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चीन में आयोजित इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्स्पो में शामिल होने गए थे. पाकिस्तान सरकार ने अपने अधिकारिक ट्विटरअकाउंट पर इसकी तस्वीर भी शेयर की.

इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. इनमें से कुछ ने बेहद मजेदार ट्वीट किए हैं. लोगों के कमेंट पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

ज्ञात हो कि इमरान खान ने अपनी यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात की. इस मुलाकात का मुख्य फोकस आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के लिये चीन से कर्ज मांगना था.

Share Now

\