पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से हुई एक और बड़ी भूल, सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का ऐसे कर दिया अपमान, देखें VIDEO

इमरान खान जाने-अनजाने में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का अपमान कर बैठे. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इमरान खान के बर्ताव को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Photo Credit- Twitter)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के 14वें सम्मेलन से सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब्दुलअजीज (King Salman Bin Abdulaziz) से मुलाकात की. यहां दोनों नेताओं ने आपसी हितों और द्विपक्षीय समझौतों पर चर्चा की. लेकिन इस बीच इमरान खान एक भूल कर दी. खान जाने-अनजाने में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का अपमान कर बैठे. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इमरान खान के बर्ताव को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामिक शिखर सम्मेलन में सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज से मिले. इमरान खान वीडियो में किंग सलमान से कुछ बातचीत करते नजर आए. लेकिन इससे पहले कि किंग सलमान के ट्रांसलेटर खान की बात को किंग को समझा पाते और किंग कुछ जवाब दे पाते इमरान खान लापरवाह रवैया दिखाते हुए वहां से सीधे निकल गए.

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने PM मोदी को लेकर इमरान खान पर साधा निशाना, लगाया ये बड़ा

 

घटना का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इमरान खान की इस भूल के लिए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और साथ ही उनके इस व्यवहार की निंदा भी कर रहे हैं.

शिखर सम्मेलन में, इमरान खान ने कहा कि इस्लाम का आतंकवाद से कोई लेना- देना नहीं है. लोगों को इस्लामोफोबिया हो गया है. खान ने कहा कि तमिल टाइगर्स बम विस्फोट के लिए कभी हिंदू धर्म को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया. तो इस्लाम को क्यों? इमरान खान ने कहा कि यदि कोई इस्लाम को जिम्मेदार ठहराता है तो यह हमारी विफलता है.

Share Now

\