इमरान खान ने फेक वीडियो शेयर कर यूपी पुलिस पर लगाया नरसंहार का आरोप, मामले को तूल पकड़ता देख डिलीट किया ट्वीट
बता दें कि पाकिस्तान द्वारा भारत को बदनाम करने का यह पहला मामला नहीं हैं. बल्कि इसके पहले भी बनाम करने की कई बार कोशिश की जा चुकी हैं. लेकिन हर बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी हैं.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान भारत को बदनाम करने के लिए हमेशा कोशिश करता रहा है. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पिछले दिनों हुए हिंसा का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो मालूम पड़ा कि वह वीडियो उत्तर प्रदेश का है ही नही बल्कि पड़ोसी मुल्क बंगलादेश का है. जिसके बाद मामले को तूल पकड़ता देखा उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट किया. लेकिन उनके डिलीट करने तक उनका यह फेक वीडियो वायरल होने के बाद लोग इमरान खान की जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
दरअसल इमरान खान ने अपने अधिकारिक ट्वीट पर भारत में नागरिकता कानून का हो रहे विरोध को लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया. इसमें उन्होंने भारत के बारे में लिखा कि उत्तर प्रदेश में किस तरफ से मुस्लिम लोगों के साथ ज्यादती हो रही है. जो कि उनका यह वीडियो फर्जी निकला. जिसके बाद उन्हें मुंह की खानी पड़ी और बदनाम होने के डर से उन्होंने अपने उस फेक वीडियो के ट्वीट को डिलीट किया. यह भी पढ़े: Fact Check: इमरान खान ने फेक वीडियो शेयर कर लगाया था यूपी पुलिस पर नरसंहार का आरोप, जांच हुई तो पता चला कि बांग्लादेश की है क्लिप
इमरान खान का यह वीडियों फर्जी हैं इसका पर्दाफाश उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया. पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं है. यह मई 2013 में बांग्लादेश के ढाका की घटना का वीडियो है.
वीडियो में इमरान ने पुलिस के जिन जवानों को उत्तर प्रदेश का बताया, उनकी वर्दी पर आरएबी लिखा हुआ है. जो कि आरएबी (रैपिड एक्शन बटैलियन) बांग्लादेश पुलिस की आतंकरोधी इकाई है. बता दें कि पाकिस्तान द्वारा भारत को बदनाम करने का यह पहला मामला नहीं हैं. बल्कि इसके पहले भी बनाम करने की कई बार कोशिश की जा चुकी हैं. लेकिन हर बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी हैं. (इनपुट आईएएनएस)