नवाज शरीफ की हालत बेहद नाजुक, पाकिस्तान के पूर्व पीएम शाहिद खाकान अब्बासी भी जेल में हुए बीमार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शासन में पाकिस्तान की जनता के साथ-साथ वहां के पूर्व शासक भी बेहाल है. ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत बहुत बिगड़ गई है.

नवाज शरीफ (Photo Credit: Facebook/File)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के शासन में पाकिस्तान की जनता के साथ-साथ वहां के पूर्व शासक भी बेहाल है. ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की तबीयत बहुत बिगड़ गई है. इस वजह से रक्त में प्लेटलेट्स तेजी से घाट रहा है. डॉक्टरों ने उनकी हृदय संबंधी दवाइयां बंद कर दी है. उधर, शरीफ के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी (Shahid Khaqan Abbasi) भी जेल में बीमार पड़ गए है.

रविवार को आयी नयी परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार 69 वर्षीय शरीफ के प्लेटलेट्स एक ही दिन में 45,000 से घटकर 25,000 रह गये हैं. शरीफ को सोमवार रात को उनके प्लेटलेट्स घटकर 2000 तक आ जाने पर भ्रष्टाचार निरोधक निकाय की हिरासत से सर्विसेज अस्तपाल ले जाया गया.

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ को शनिवार को लाहौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान एंजाइना एटैक (हृदय में जकड़न) आया था. एंजाइना में हृदय में रक्त का प्रवाह घट जाने के कारण छाती में दर्द होता है.

जियो न्यूज की खबर है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग ‘नवाज’ के सुप्रीमो का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उनके गंभीर स्वास्थ्य जोखिम का हवाला देते हुए उन्हें छुट्टी देने से मना कर दिया है. विशेष मेडिकल बोर्ड के अनुसार पहले आये दिल के मामूली दौरे के बाद शरीफ को हृदय संबंधी रोग के लिए जो दवाएं दी जा रही थीं उनके कारण उनके प्लेटलेट्स काफी कम हो गये.

शाहिद खाकान अब्बासी भी जेल में बीमार-

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद पाकिस्तान के एक और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी जेल में बीमार पड़ गए हैं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है कि एक चिकित्सा बोर्ड ने पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अडियाला जेल से अस्पताल में भर्ती कराने का सुझाव दिया है. वह एलएनजी घोटाले में जेल में बंद हैं.

चिकित्सा बोर्ड ने 60 साल के पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता के हर्निया के ऑपरेशन कराने की सिफारिश की है. चिकित्सा रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि उनके मूत्राशय और गुर्दे में पथरी है.

Share Now

संबंधित खबरें

BMC Elections 2025: बीएमसी सहित महाराष्ट्र की महानगरपालिकाओं के चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान? महाराष्ट्र चुनाव आयोग मुंबई में शाम 4 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

PSL 2026 Brand Value: पाकिस्तान सुपर लीग की स्पॉन्सरशिप में भारी बढ़ोतरी! आर्थिक गिरावट के बीच डालिए ब्रांड वैल्यू पर नज़र, आंकड़ों में समाझिए दावा सच या झूठ?

खुफिया विभाग का अलर्ट, सिडनी के बॉन्डी बीच की घटना के बाद भारत में रह रहे यहूदी भी आतंकियों के निशाने पर! दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत कई शहरों में हाई अलर्ट घोषित

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025 Scorecard: अंडर-19 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से चटाई धूल, दीपेश देवेंद्रन, कनिष्क चौहान ने की घातक गेंदाबाजी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\