कश्मीर से धारा-370 हटाने से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय विमानों के लिए फिर बंद कर सकता है अपना एयरस्पेस

जम्मू और कश्मीर को धारा-370 से मुक्त करने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. टाइम्स ऑफ इस्लामाबाद की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान फिर से भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की योजना बना रहा है. बताया जा रहा है कि इसका मुख्य कारण हाल ही में मोदी सरकार का कश्मीर पर लिया हुआ ऐतिहासिक फैसला है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.

कश्मीर से धारा-370 हटाने से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय विमानों के लिए फिर बंद कर सकता है अपना एयरस्पेस
एयर इंडिया (File Photo)

इस्लामाबाद: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को धारा-370 से मुक्त करने से पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. टाइम्स ऑफ इस्लामाबाद (Times of Islamabad) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान फिर से भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र (Airspace) बंद करने की योजना बना रहा है. बताया जा रहा है कि इसका मुख्य कारण हाल ही में मोदी सरकार का कश्मीर पर लिया हुआ ऐतिहासिक फैसला है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.

पाकिस्तान की इमरान सरकार ने इसी साल फरवरी महीने में बालाकोट हवाई हमले के बाद अपना एटीएस (हवाई यातायात सेवा) मार्गों को भारत के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि करीब पांच महीने बाद जुलाई महीनें में एयरस्पेस को दोबारा खोला गया. पाकिस्तान का यह कदम उल्टा उस पर ही भारी पड़ा था. इससे कंगाल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को आठ अरब रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था.

यह भी पढ़े- कश्मीर से धारा-370 खत्म होने के बाद अब पाकिस्तान में उठी बंटवारें की मांग

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के भारत के निर्णय की निंदा की थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के कदम को अवैध करार दिया और कहा कि इससे क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा समाप्त हो जाएगी. इसके अलावा उन्होंने अपने मलेशियाई समकक्ष महाथिर बिन मोहम्मद के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र संकल्पों का उल्लंघन बताया.

पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक का पढ़े ट्वीट-

गौरतलब हो कि फरवरी में भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने वायुक्षेत्र (एयरस्पेस) को पूरी तरह से बंद कर दिया था.


संबंधित खबरें

NZ Beat PAK, ODI Tri-Series 2025 Final Match Full Highlights: पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब किया अपने नाम, डेरिल मिशेल और टॉम लैथम ने खेली मैच जीताऊ पारी; यहां देखें फाइनल मुकाबले का पूरा हाइलाइट्स

NZ Beat PAK, ODI Tri-Series 2025 Final Match Scorecard: पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब पर किया कब्जा, डेरिल मिशेल और टॉम लैथम ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें फाइनल मुकाबले का स्कोरकार्ड

PAK vs NZ, ODI Tri-Series 2025 Final Match Scorecard: खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने दिया 243 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद रिज़वान और सलमान आगा ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

PAK vs NZ ODI Tri-Series 2025 Final Live Toss & Scorecard: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, न्यूजीलैंड पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और मैच का लाइव स्कोरकार्ड

\